Next Story
Newszop

बीमारी से बिगड़ा चेहरा, बाहर लटकने लगी आंख! लेकिन नहीं मानी हार, लाल ड्रेस पहनकर निक्की ने दिखाई असली खूबसूरती

Send Push
जिंदगी आपको कब किस मोड़ पर ले जाए, इसका अंदाजा कोई भी नहीं लगा सकता है। समझदारी इनमें ही है कि जितनी भी मुश्किलें आएं उन्हें पार के लिए खुद को तैयार करना। एक अजीब बीमारी से जूझ रहीं निक्की लिली इसका सबसे बड़ा उदाहरण है। जिन्होंने चेहरा बिगड़ने पर भी हार नहीं मानी बल्कि अब दुनिया के सबसे बड़े मंच, कान्स फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर अपनी शानदार अपीरियंस ने सभी का ध्यान खींच लिया है।

दरअसल ब्रिटिश यूट्यूबर, चैरिटी कैंपेनर, राइटर और टेलीविजन प्रेजेंटर निक्की लिली को 6 साल की उम्र में क्रैनियोफेशियल आर्टेरियोवेनस मालफॉर्मेशन बीमारी के लक्षण दिखने लगे थे। अब 20 साल की उम्र में उनका चेहरा इस अजीब से बिगड़ चुका है आंखें लटकने लगी हैं। हालांकि अपनी इस बीमारी को निक्की ने खुद पर हावी नहीं दिया, बल्कि सभी चुनौतियों का पार कर एक सक्सेसफुल महिला के तौर पर अपनी पहचान बनाई।

निक्की लिली खुद को दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला मानती हैं और दूसरी लड़कियों को भी यही सिखाती हैं। तभी उन्होंने कान्स के रेड कार्पेट पर स्टाइलिश अवतार में एन्ट्री ली। इतने बड़े फेस्टिवल में उन्होंने कॉन्फिडेंस और शानदार वॉक से तारीफ करने को मजबूर कर दिया है। उनका अंदाज देखकर सराहना किए बिना आप भी नहीं रह पाओगे।
निक्की लिली का रेड कार्पेट लुक image

भले ही बीमारी ने निक्की लिली का चेहरा बिगाड़ दिया हो लेकिन स्टाइल के मामले में उनका कोई जवाब नहीं है। उन्होंने कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 के रेड कार्पेट पर वॉक करने के लिए क्लोदिंग ब्रांड matieresfecales का खूबसूरत रेड ड्रेस पहना था। इस अटायर को स्टाइलिस्ट Heloise Chauveheid ने स्टाइल किया है।


कैसी है निक्की लिली की रेड ड्रेस image

निक्की के आउटफिट को ऑफ शोल्डर और नी लेंथ में डिजाइन किया गया है। नेट फैब्रिक में डिजाइन रफल डिटेलिंग ड्रेस की खूबसूरती को बढ़ा रही है। ड्रेस के बैकसाइड में एक लंबी ट्रेल भी एड की गई है, जो लुक को ड्रामेटिक बनाने में मदद कर रही है। नेट फैब्रिक की वजह से ट्रेल की पफीनेस अट्रैक्ट कर रही है।


मिनिमल जूलरी ने बढ़ाई खूबसूरती image

वहीं निक्की लिली ने अटायर की खूबसूरती को निखारने के लिए मिनिमल जूलरी सिलेक्ट की थी। उन्होंने ड्रॉप इयररिंग्स और एक साथ ही उंगली में डायमंड रिंग पहनी है। इसके अलावा ड्रैस को मैच करते हुए रेड कलर की पिगाले हील्स से लुक को कंप्लीट किया है।


यूं बढ़ाई चेहरे की खूबसूरती image

जैसा कि आपको पहले ही बताया कि निक्की खुद को बेहद खूबसूरत मानती हैं। इसलिए बीमारी से बिगड़े चेहरे पर भी मेकअप करने से पीछे नहीं हटती हैं। उन्होंने रेड कार्पेट लुक में ग्लैम बढ़ने में बढ़ाने के लिए आईशैडो, लाइनर, मस्करा और न्यूड लिप्सटिक लगाई है। हल्के कर्ल सुनहरे बालों को खुला छोड़ा है।

Loving Newspoint? Download the app now