स्पेस में जाने से ही पहले ही शुभांशु 2 महीने तक क्वारंटीन में थे। ऐसे में वह 8 मीटर दूरी से ही अपने परिवार से मिल पाते थे, जो उनके लिए काफी चैलेंजिग था। लेकिन, अब जब वह 20 दिन बाद उन्हें दूर से सिर्फ देख नहीं बल्कि गले लगा सके, तो ये पल बेहद खास था। जहां हर किसी की नजरें कैप्टन और उनकी गुलाबी साड़ी पहनी बीवी पर टिक गईं। (फोटो साभार: इंस्टाग्राम @gagan.shux/ X @ISROSpaceflight)
इंस्टा पर शेयर किया लंबा- सा पोस्ट
शुभांशु ने इंस्टाग्राम पर बेटे और बीवी से मिलने के दौरान की तस्वीरें शेयर की और साथ में लंबा- चौड़ा कैप्शन भी लिखा। वह कहते हैं, धरती पर लौटकर जब मैंने अपने परिवार को फिर से गले लगाया, तो सच में ऐसा लगा कि जैसे मैं घर आ गया। आज आप भी अपने किसी लव्ड वन को बताइए कि आप उनसे कितना प्यार करते हैं। हम जिंदगी की भागदौड़ में अक्सर यह भूल जाते हैं कि हमारे जीवन में लोग ही सबसे कीमती होते हैं। अंतरिक्ष मिशन अपने आप में अद्भुत होते हैं, लेकिन उन्हें वाकई में खास हम इंसान ही बनाते हैं।
देखिए शुभांशु शुक्ला का पोस्ट
साड़ी पहन पति से मिलने पहुंचीं डॉक्टर बीवी
इस दौरान जहां एक परिवार के दोबारा मिलने का ये खास पल लोगों का दिल जीत गया, तो मिशन के ग्रुप कैप्टन की बीवी का अंदाज भी पसंद आया। जो साड़ी में देसी रूप अपनाकर अपने पति से मिलने पहुंची थीं। हल्के गुलाबी रंग की इस साड़ी को सिल्वर सेक्विन सितारों से सजाया है। जिससे उनके लुक में चमक आई।
सितारों वाला डिजाइन लगा बढ़िया
डॉ. कामना यहां ऑर्गेंजा साड़ी में नजर आईं। जिसके सिर्फ बॉर्डर को सितारों वाली बेल से हाइलाइट किया, तो जिसमें सिल्वर के साथ ब्राउन सितारे लगे हैं। वहीं, बूटियों वाला डिजाइन भी उनकी साड़ी को स्टनिंग लुक दे गया। जिसे उन्होंने एकदम सादे तरीके से स्टाइल किया। जहां काला चश्म लगाकर वह ईयररिंग्स और हाथ में कंगन पहने दिखीं।
बेटे के साथ दिखा खास पल
शुभांशु का 6 साल का बेटे का तो उन्हें देखते ही उनके गले से लिपट गया। जहां वह भी वाइट टी- शर्ट और ग्रे ट्राउजर पहने नजर आया। जिसके साथ मैचिंग शूज पहने। वहीं, चश्मा लगाकर शुभांशु भी काफी डैशिंग नजर आए। अब बीवी- बेटे के साथ तो उनकी मुलाकात तो अच्छी रही, लेकिन अब मां को उनसे मिलने का इंतजार है।
भावुक हो गईं मां

15 जुलाई को जब शुभांशु वापस धरती पर आए, तो भारत में ही उनके मां- पापा ने लाइव लेटीकास्ट देखा। जहां सफेद रंग की साड़ी में मां बेटे को देखते ही भावुक हो गईं। जिनका गुलाबी और सलेटी फूलों से सजी साड़ी में सादगी भरा अंदाज हर भारतीय मां के जैसे लगा, जो अपने बच्चे की सफलता पर भावुक हो ही जाती हैं।
You may also like
सऊदी प्रिंस अल-वलीद के लिए 20 साल से रुक गया था वक्त, कोमा से कभी नहीं लौटे वापस, 'स्लीपिंग प्रिंस' की रूला देने वाली कहानी
NEET PG 2025: 3 अगस्त को होगी परीक्षा, सिटी स्लिप और एडमिट कार्ड कब और कैसे करें डाउनलोड – जानिए पूरी जानकारी
PM Modi Speech Parliament: मानसून सत्र नवीनता का प्रतीक.. संसद सत्र से पहले बोले पीएम मोदी, विपक्ष को दी नसीहत
मीन साप्ताहिक राशिफल, 21 से 27 जुलाई 2025 : करियर में सफलता के खुलेंगे नए मार्ग, आर्थिक स्थिति होगी मजबूत
Delhi Assembly Session: अगस्त के पहले हफ्ते में हो सकता है मानसून सत्र... दिल्ली विधानसभा डिजिटली तैयार