नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में साइबर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। द्वारका डिस्ट्रिक्ट की साइबर थाना ठगी की 31 शिकायत दोनों के खिलाफ दर्ज पुलिस ने दिल्ली-एनसीआर में चल रहे हाई-प्रोफाइल एडमिशन फ्रॉड सिंडिकेट का भंडाफोड़ करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी मैनेजमेंट कोटे से नामी कॉलेजों में दाखिले के नाम पर लोगों को ठग रहे थे। पकड़े गए आरोपियों की पहचान कुशाग्र श्रीवास्तव (35) और चिन्मय सिन्हा (32) के रूप में हुई है।
नकदी हुई बरामद
दोनों के कब्जे से पुलिस ने 1.34 करोड़ रुपये की नकदी बरामद की है। जांच में पता चला है कि कुशाग्र ने बीटेक कर रखा है जबकि चिन्मय बीकॉम पास है। दोनों को इंदिरापुरम स्थित उनके ठिकाने से पकड़ा गया। उनके खिलाफ ठगी की 31 शिकायत दर्ज पाई गई है।
क्या था मामला
DCP अंकित सिंह ने बताया कि दिल्ली पुलिस में महिला हेड कॉन्स्टेबल मुकेश ने 23 अगस्त को ठगी की शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में बताया कि उनके पास एक एसएमएस आया जिसमें मैनेजमेंट कोटे से आईपी यूनिवर्सिटी में एडमिशन दिलाने की बात कही गई थी। DCP के अनुसार साइबर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की तो पता चला कि गिरोह दिल्ली के नामी कॉलेजों का प्रवेश सलाहकार बनकर 12वीं पास कर चुके स्टूडेंट्स के अभिभावकों को बल्क एसएमएस भेजकर अपने जाल में फंसाता था।
नकदी हुई बरामद
दोनों के कब्जे से पुलिस ने 1.34 करोड़ रुपये की नकदी बरामद की है। जांच में पता चला है कि कुशाग्र ने बीटेक कर रखा है जबकि चिन्मय बीकॉम पास है। दोनों को इंदिरापुरम स्थित उनके ठिकाने से पकड़ा गया। उनके खिलाफ ठगी की 31 शिकायत दर्ज पाई गई है।
क्या था मामला
DCP अंकित सिंह ने बताया कि दिल्ली पुलिस में महिला हेड कॉन्स्टेबल मुकेश ने 23 अगस्त को ठगी की शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में बताया कि उनके पास एक एसएमएस आया जिसमें मैनेजमेंट कोटे से आईपी यूनिवर्सिटी में एडमिशन दिलाने की बात कही गई थी। DCP के अनुसार साइबर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की तो पता चला कि गिरोह दिल्ली के नामी कॉलेजों का प्रवेश सलाहकार बनकर 12वीं पास कर चुके स्टूडेंट्स के अभिभावकों को बल्क एसएमएस भेजकर अपने जाल में फंसाता था।
You may also like
पीकेएल-12: रोमांचक टाईब्रेकर में यू मुंबा ने गुजरात जाएंट्स को 6-5 से हराया
मप्रः मुख्यमंत्री एक सितंबर को करेंगे विक्रमादित्य वैदिक घड़ी का अनावरण और ऐप का लोकार्पण
अखिलेश दुबे गिरोह के मददगार चार इंस्पेक्टर व दो एसआई निलंबित
तेलंगाना के मुलुगु जिले में 7 माओवादियों ने किया आत्मसमर्पण, चार महिलाएं भी शामिल
भारत की जीडीपी वृद्धि दर 7.8 प्रतिशत तक पहुंची, अर्थशास्त्रियों ने जताई खुशी