पटना: तेज प्रताप यादव को राष्ट्रीय जनता दल और परिवार से अलग किए जाने के उनके पिता और पार्टी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के फैसले पर भाजपा के प्रवक्ता अजय आलोक ने दावा किया कि राजद सुप्रीमो को पहले से सच्चाई पता थी। राजद में पार्टी नहीं, परिवार सब कुछ तय करता है- अजयअजय आलोक ने कहा, 'यह लालू प्रसाद यादव का पारिवारिक मामला है। इस पर राजनीतिक टिप्पणी करने की आवश्यकता नहीं है। वहां पार्टी ही परिवार है, परिवार ही पार्टी है। कौन रहेगा, जाएगा, यह पार्टी तय नहीं करती है बल्कि परिवार ही तय करता है।' लालू को पहले से सब पता था- अजय आलोकअजय आलोक ने कहा, 'तेज प्रताप यादव जो कार्टून वाली हरकतें करते हैं, उसमें लालू यादव का श्रेय रहा है। वह खुद ही आग भड़काते हैं, खुद ही आग बुझाने भी लग जाते हैं। तेज प्रताप की हर गतिविधि की जानकारी लालू यादव को रही है। उनकी शादी और फिर तलाक लालू यादव के इशारे पर हुई। उन्हें पार्टी से निकालना ध्यान भटकाने की कोशिश से ज्यादा कुछ नहीं है।' एक दिन पाप का घड़ा फूटेगा- अजय आलोकभाजपा प्रवक्ता ने कहा, 'सबको पता है कि कोर्ट में तेज प्रताप का पत्नी से तलाक का केस चल रहा है। तेज प्रताप ने एक बात कबूल कर ली है कि 12 साल से वह किसी और महिला के साथ रिलेशनशिप में हैं। इसके बावजूद उनकी शादी तय कर दी गई। कई बातें हैं जिन पर टिप्पणी नहीं की जा सकती, लेकिन एक दिन उनके पाप का घड़ा तो फूटेगा ही।' लालू-राबड़ी ने 3 जिंदगियां बर्बाद की- BJPभारतीय जनता पार्टी के बिहार के पूर्वप्रदेश अध्यक्ष और सांसद संजय जायसवाल ने भी एक वीडियो जारी करते हुए तेज प्रताप यादव को राजद से निकालने के लालू यादव के फैसले को राजनीतिक नौटंकी करार दिया। उन्होंने कहा, 'लालू यादव और राबड़ी देवी को तेज प्रताप यादव के बारे में सब कुछ पता था, लेकिन इसके बाद भी उन्होंने एश्वर्या से शादी कराई। उन्होंने तीन जिंदगियां बर्बाद की हैं। तेज प्रताप के तलाक के मामले में दोनों जेल जाएंगे।' आईएएनएस के इनपुट्स
You may also like
Latest Hindi Jokes: भोलू चला दारू छोड़ने, मोलू बोला-इसमें सोचने की क्या जरूरत, फिर भोलू ने दिया मजेदार जवाब
मई में दिल्ली तरबतर, 17 साल का रिकॉर्ड ध्वस्त; यूपी में बारिश का कहर, चार की मृत्यु
ट्रम्प का हार्वर्ड को कड़ा संदेश: सरकारी मदद नहीं, अपने विशाल कोष का इस्तेमाल करें
घर में लगाएं ये 3 चमत्कारी पौधे, खुल जाएगी किस्मत, होगी धन की वर्षा!
विदेश मंत्री जयशंकर ने पहली बार कनाडा की विदेश मंत्री अनीता आनंद से की बात