Next Story
Newszop

अनिरुद्धाचार्य ही नहीं... MP के इन बाबाओं के भी बेकाबू हैं बोल, अली-बजरंगबली से लड़कियों की नाभि तक कर चुके कमेंट

Send Push
भोपाल: 25 वर्ष की अविवाहित लड़कियों का चरित्र ठीक नहीं होता, उनकी शादी 14 वर्ष की उम्र में ही कर देनी चाहिए... बात दरअसल अनिरुद्धाचार्य के उस बयान की है, जिससे पूरे देश में भारी बवाल मचा हुआ है। माफी मांगने के बाद भी बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। यह पहली बार नहीं है जब धार्मिक बाबा ने ऐसा बयान दिया हो। मध्य प्रदेश के तथाकथित बाबा अक्सर ऐसे बयान देते रहे हैं।





बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री अपने बयानों के लिए चर्चा में रहते हैं। वह कई बार ऐसे बयान दे चुके हैं, जिनसे विवाद की स्थिति बनी है। हाल ही उन्होंने 'हवस के पुजारी' वाली कहावत पर सवाल उठाए थे और कहा था कि जब हवस का पुजारी हो सकता है तो 'हवस का मौलवी' क्यों नहीं। इसके अलावा उन्होंने एक बार हज़रत अली और बजरंगबली को एक साथ जोड़कर टिप्पणी की थी, जिसके लिए उन पर एफआईआऱ भी हुई थी। उन्होंने महाकुंभ को लेकर भी विवादित बयान दिया था। उनके विवादित बयानों की फेहरिस्त काफी लंबी है।





सीहोर के पंडित प्रदीप मिश्रा

पूरे देश में अपने चमत्कारी रूद्राक्ष को लेकर चर्चा में रहने वाले पंडित प्रदीप मिश्रा भी विवादित बयानों के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने कहा था कि राधा-रानी का नाम भगवान श्रीकृष्ण की 108 पटरानियों और 1600 रानियों में नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि राधा के पति का नाम अनय घोष, उनकी सास का नाम जटिला और ननद का नाम कुटिला था। उनके इस बयान पर पूरे देश में विरोध हुए, इसके बाद उन्हें बरसाना जाकर नाक रगड़कर माफी भी मांगनी पड़ी थी। इसी साल जयपुर की कथा में उन्होंने लड़कियों की नाभि को लेकर कमेंट किया कि लड़कियों के पेट की नाभि ढकी रहेगी, तभी वह सुरक्षित रह सकती हैं। उनके विवादित बयानों की लिस्ट भी काफी लंबी है।





दतिया के गुरुशरण शर्मा उर्फ पंडोखर सरकार

मध्य प्रदेश में पर्ची निकालकर भक्तों की समस्या दूर करने वाले पंडोखर महाराज भी काफी लोकप्रिय हैं। वह भी कई बार सुर्खियों में आ चुके हैं। भरी सभा में मंच पर युवक को चांटा मारकर मुर्गा बनाने की घटना के बाद उनका सेन समाज ने विरोध किया था। वह बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री पर काफी हमलावर रहते हैं। वह पीएम मोदी, अमित शाह और लालू प्रसाद यादव जैसे राजनीतिक दिग्गजों का करियर बताने का दावा भी कर चुके हैं।

Loving Newspoint? Download the app now