जयपुर: हवाई जहाज में यात्रा करने वाले पैसेंजर्स के लिए एक डरावनी खबर है। जयपुर एयरपोर्ट पर रविवार शाम को एक विमान लैंड होने वाला था। विमान में 150 यात्री सवार थे। विमान लैंडिंग के लिए हवाई पट्टी पर आया लेकिन हवाई पट्टी को टच करके फिर से उड़ गया। इसके बाद करीब 17 मिनट तक विमान हवा में उड़ता रहा। जयपुर शहर के ऊपर चक्कर लगाता रहा। बाद में पायलट ने विमान की सफल लैंडिंग कराई। इस घटना से विमान में सवार यात्री डर गए। वे समझ नहीं पाए कि आखिर ऐसा क्यों हुआ।
हवा में चक्कर लगाने से डरे यात्रीहवाई पट्टी को टच करके फिर से हवा में उड़ने की यह घटना रविवार शाम 6 बजकर 14 मिनट की है। कोलकाता से जयपुर आई इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट संख्या 6E-394 शाम को जयपुर एयरपोर्ट पर उतरने (लैंडिंग करने) वाली थी। एक बार विमान ने हवाई पट्टी को टच कर लिया लेकिन चंद सेकेंड में ही विमान ने फिर से उड़ान भर ली यानी टेक ऑफ हो गया। क्रू मेंबर सहित कुल 150 लोग विमान में सवार थे। हवाई पट्टी के टच होने के बाद फिर से विमान हवा में गया तो यात्री घबरा गए। करीब 17 मिनट तक यात्रियों की सांसें अटकी रही। आखिर 6 बजकर 31 मिनट विमान लैंड हुआ। बाद में पता चला कि विमान समय से करीब 13 मिनट पहले एयरपोर्ट पर पहुंच गया था। ऐसे में पायलट ने फिर से टेकऑफ कराया।
तीन दिन पहले भी हुई ऐसी घटना
जयपुर एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान हवाई पट्टी पर टच होकर फिर से टेक ऑफ होने की तीन दिन में यह दूसरी घटना है। तीन दिन पहले भी एयर इंडिया की फ्लाइट संख्या IX-2870 हैदराबाद से जयपुर आई थी। इस फ्लाइट को पायलट ने जयपुर एयरपोर्ट पर लैंडिंग की कोशिश की तो विमान लैंड नहीं हो सका। हवाई पट्टी पर टच होकर विमान फिर से टेक ऑफ हो गया। इसके बाद करीब आधे घंटे तक विमान हवा में चक्कर लगाता रहा। बाद में पायलट ने दोबारा लैंडिंग की कोशिश की और सफल लैंडिंग कराई। हैदराबाद से जयपुर आए उस विमान में भी 140 यात्री थे। हवा में चक्कर लगाने के दौरान यात्री काफी घबराए हुए थे।
हवा में चक्कर लगाने से डरे यात्रीहवाई पट्टी को टच करके फिर से हवा में उड़ने की यह घटना रविवार शाम 6 बजकर 14 मिनट की है। कोलकाता से जयपुर आई इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट संख्या 6E-394 शाम को जयपुर एयरपोर्ट पर उतरने (लैंडिंग करने) वाली थी। एक बार विमान ने हवाई पट्टी को टच कर लिया लेकिन चंद सेकेंड में ही विमान ने फिर से उड़ान भर ली यानी टेक ऑफ हो गया। क्रू मेंबर सहित कुल 150 लोग विमान में सवार थे। हवाई पट्टी के टच होने के बाद फिर से विमान हवा में गया तो यात्री घबरा गए। करीब 17 मिनट तक यात्रियों की सांसें अटकी रही। आखिर 6 बजकर 31 मिनट विमान लैंड हुआ। बाद में पता चला कि विमान समय से करीब 13 मिनट पहले एयरपोर्ट पर पहुंच गया था। ऐसे में पायलट ने फिर से टेकऑफ कराया।
तीन दिन पहले भी हुई ऐसी घटना
जयपुर एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान हवाई पट्टी पर टच होकर फिर से टेक ऑफ होने की तीन दिन में यह दूसरी घटना है। तीन दिन पहले भी एयर इंडिया की फ्लाइट संख्या IX-2870 हैदराबाद से जयपुर आई थी। इस फ्लाइट को पायलट ने जयपुर एयरपोर्ट पर लैंडिंग की कोशिश की तो विमान लैंड नहीं हो सका। हवाई पट्टी पर टच होकर विमान फिर से टेक ऑफ हो गया। इसके बाद करीब आधे घंटे तक विमान हवा में चक्कर लगाता रहा। बाद में पायलट ने दोबारा लैंडिंग की कोशिश की और सफल लैंडिंग कराई। हैदराबाद से जयपुर आए उस विमान में भी 140 यात्री थे। हवा में चक्कर लगाने के दौरान यात्री काफी घबराए हुए थे।
You may also like
ATM से नहीं निकला पैसा और बैंक से कट गई अमाउंट, घबराएं नहीं तुरंत करें ये काम, पूरा पैसा मिलेगा वापस
लेनी है कार की बढ़िया` माइलेज तो अपना ले ये टिप्स, क्लिक करके जाने पूरी खबर
PM Narendra Modi Birthday: इलेक्ट्रोनिक सेक्टर में हुई बड़ी क्रांति, भारत कैसे बना दुनिया का सबसे बड़ा मोबाइल हब
डूंगरपुर में पटवारी पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार
जीन के प्रभाव से समझें मोटापे और स्वास्थ्य के बीच का संबंध