सनी देओल और रणदीप हुड्डा की हालिया रिलीज 'जाट' को रिलीज हुए 15 दिन गुजर चुके हैं। करीब 100 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म की कमाई देसी बॉक्स ऑफिस पर अभी तक इस आंकड़े को नहीं छू सकी है। हालांकि, वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो ये 100 करोड़ से आगे निकल चुकी है। आइए जानें दूसरे गुरुवार को फिल्म ने कितनी कमाई की है।सनी देओल की धमाकेदार एक्शन ड्रामा फिल्म 'जाट' ने अच्छी ओपनिंग के साथ-साथ जादुई आंकड़ा कई दिनों तक बरकरार रखा। हालांकि, धीरे-धीरे अब ये कमाई नीचे जा रही है। हालांकि, सनी देओल की ये फिल्म जहां 'गदर' की कमाई को पार कर चुकी है, वहीं इसने उनकी हिट फिल्म 'बॉर्डर' (1997) को भी पछाड़ दिया है। बता दें कि 'बॉर्डर' ने वर्ल्डवाइड लाइफटाइम 64.98 करोड़ की कमाई की थी। 'जाट' ने अब तक की कितनी कमाईsacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, सनी देओल और रणदीप हुड्डा की इस एक्शन फिल्म 'जाट' ने 15वें दिन करीब 93 लाख रुपये की कमाई है। यानी पहली बार ऐसा हुआ है कि ये फिल्म करोड़ के आंकड़े को देसी बॉक्स ऑफिस पर टच नहीं कर पाई। वहीं इसने दो हफ्ते में अब तक कुल मिलाकर 80.36 करोड़ की कमाई कर डाली है। 'जाट' का वर्ल्डवाइड कलेक्शनवहीं इस फिल्म 'जाट' के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो इस फिल्म ने 12दिनों में दुनिया भर में 102.25 करोड़ की कमाई की थी। वहीं उम्मीद की जा रही है कि फिल्म ने अब तक करीब 104 से 105 करोड़ के बीच की कमाई कर ली है। क्या है 'जाट' की कहानीयहां बताते चलें कि इस फिल्म में सनी देओल के साथ रणदीप हुड्डा, विनीत कुमार सिंह, रेजिना कैसेंड्रा और सैयामी खेर जैसे कई बड़े सितारे नजर आए हैं। गोपीचंद मलिनेनी द्वारा निर्देशित इस फिल्म की कहानी शुरू होती है एक ऐसे आदमी से जो श्रीलंका से भाग कर भारत आता है। उस शख्स का नाम है राणातुंगा। वहां उसने बहुत से मिलिट्री के लोगों को मार दिया और उनके पास से सोना लूट लिया। इसके बाद वो लूटा हुआ सोना लेकर भारत आता है और यहां अपनी असली पहचान छुपाकर एक नया नाम और चेहरा अपनाता है। धीरे-धीरे लोगों को डराकर, धमकाकर अपना राज चलाने लगता है, जिससे हर कोई डरता है और फिर एक दिन, एक जाट आता है। सीधा, सच्चा और गुस्सैल। इसके बाद जो कुछ होता है, वो उसकी जिंदगी में तूफान लेकर आता है।
You may also like
केतु गोचर मई 2025: इन 3 राशियों को मिलेगा बंपर लाभ, खुलेगा भाग्य का दरवाजा
IPL 2025: RCB से हार के बाद राजस्थान रॉयल्स की टीम कैसे पहुंच सकती है प्लेऑफ में, जानें पूरा गणित
पहलगाम आंतकी की फोटो लेने वाली महिला आई सामने, बतायाः कुरान पढने बोला तो झगड़ा हो गया…….
श्रीगंगानगर में आपसी कहासुनी के बाद पति ने की पत्नी की हत्या, ये रहा पूरा मामला
हर शख्स अफसोस में मुब्तिला है, पहलगाम की घिनौनी साजिश रचने वालों को हुकुमत सख्त से सख्त सजा दे — मौलाना खालिद रशीद