पुणे : यूके हाई कमीशन से संपर्क करने के बाद पुणे पुलिस को भगोड़े गैंगस्टर निलेश घायवल की लंदन में मौजूद होने की बात सामने आई है। यूके हाई कमीशन ने पुणे पुलिस को बताया है कि निलेश घायवल 'विजिटर' वीज़ा पर लंदन में है और अपने बेटे से मिलने आया है। भारतीय एजेंसियों ने उसका पासपोर्ट रद्द कर दिया है। पुणे पुलिस ने आरोपी गैंगस्टर को गिरफ्तार करने और डिपोर्ट करने के लिए ब्रिटिश हाई कमीशन से संपर्क किया था।
गैंगस्टर 'विजिटर' वीज़ा पर लंदन में मौजूद
पुणे के एक सीनियर अधिकारी संभाजी कदम ने बताया कि गैंगस्टर निलेश घायवल को लेकर यूके हाई कमीशन से जवाब मिला है। उन्होंने बताया कि इस बात की पुष्टि हुई है कि गैंगस्टर 'विजिटर' वीज़ा पर फिलहाल लंदन में है। वह अपने बेटे से मिलने के लिए लंदन आया है। उनके मुताबिक हाई कमीशन ने बताया है कि भारतीय एजेंसियों के गैंगस्टर के पासपोर्ट रद्द होने की बात को हाई कमीशन ने यूके के संबंधित विभाग को सूचित कर दिया है।
पुलिस ने हाई कमीशन से किया था संपर्क
यह मामला तब सामने आया जब 18 सितंबर को कोडरूड इलाके में सड़क पर हुए मामलू विवाद के चलते गैंगस्टर के साथियों ने एक व्यक्ति गोली मारकर घायल कर दिया था। जिसके बाद गैंगस्टर निलेश घायवल शहर से गायब हो गया था। इस पूरी घटना के बाद गैंगस्टर के खिलाफ शहर में मामला दर्ज किया गया था। इस मामले में पुलिस को शक था कि गैंगस्टर यूके में हो सकता है। जिसके बाद पुणे पुलिस ने ब्रिटिश हाई कमीशन से संपर्क साधा था।
You may also like

बेहतर भविष्य के लिए बिहार की जनता को बदलाव करना चाहिए: सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू

ग्राम चन्दरसी में रात तक डटे रहे अधिकारी, डीएम ने जनचौपाल में सुनी जनता की हर बात

आगरा में डम्फर ने तीन मोटरसाइकिल सवारों को रौंदा, तीनों की मौके पर मौत

भयंकर बारिश आने वाली है! 31 तारीख को इन राज्यों में बाढ़ का खतरा

चलतीˈ ट्रेन से मोबाईल गिर जाए तो ऐसे आसानी से मिल जाएगा, बस फॉलो करनी होगी ये स्टेप्स﹒




