Next Story
Newszop

न्यूबॉर्न बेबीज के लिए बेहद खतरनाक है ये बीमारी, इब्राहिम अली खान की बोलने-सुनने की क्षमता पर पड़ा था असर

Send Push
बॉलीवुड अभिनेता इब्राहिम अली खान ने हाल ही में GQ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में अपने चाइल्डहुड के दिनों को याद किया। इस दौरान, उन्होंने बताया कि कैसे वे आज भी अपनी स्पीच पर काम कर रहे हैं। एक्टर बताते हैं कि, ' मेरे जन्म के तुरंत बाद मुझे गंभीर पीलिया हो गया था, जो सीधे मेरे दिमाग तक पहुंच गया। ज्वाइंडिस का असर इतना खतरनाक था कि इसने मेरी सुनने की क्षमता को प्रभावित किया था। मेरी स्पीच भी इफेक्टेड हूई थी।


क्या होते हैं बेबीज में पीलिया के लक्षण image

मायो क्लीनिक के अनुसार, नवजात शिशुओं में पीलिया (Neonatal jaundice) का सबसे आम लक्षण है- त्वचा और आंखों के सफेद हिस्से का पीला पड़ जाना। यह लक्षण अक्सर जन्म के दूसरे से चौथे दिन के बीच नजर आने लगते हैं।


इस दिन रहता है सबसे ज्यादा खतरा image

मायो क्लीनिक के अनुसार, इसी दौरान बेबीज के शरीर में बिलीरुबिन का स्तर सबसे अधिक होता है, जिससे पीलिया की बीमारी की गंभीरता बढ़ सकती है। image-freepik


डॉक्टर को कब दिखाएं? image

आमतौर पर डिलीवरी के बाद बच्चे के सभी ज़रूरी टेस्ट किए जाते हैं, जिनमें पीलिया की जांच भी शामिल होती है। हालांकि, पैरेंट्स को फिर भी तीसरे से सातवें दिन के बीच विशेष रूप से सतर्क रहना चाहिए। ( Image-freepik)


पैरेंट्स रहें सावधान image

पैरेंट्स को सलाह दी जाती है कि बेबी के पैदा होने के बाद उसके लक्षणों पर गौर करें और अगर लगे कि उसमे कुछ पीलिया जैसे लक्षण डेवलेप हो रहे हैं, तो फौरन डॉक्टर को दिखाएं। image-freepik

Loving Newspoint? Download the app now