फतेहपुर: यूपी के फतेहपुर में 2015 में राघवेंद्र यादव नाम के एक युवक की हत्या कर दी गई थी। हत्यारे को अब 10 साल बाद उम्रकैद की सजा सुनाई गई है। जिस चारपाई पर लेटे राघवेंद्र की हत्या की गई थी, उसे उसकी चार बहनों ने अब तक संभाल कर रखा है। चारपाई पर खून के धब्बे काले पड़ गए हैं, लेकिन बहनों की भावना उससे जुड़ चुकी है। हर साल रक्षाबंधन पर बहनें भाई की याद में उस चारपाई को राखी बांधती हैं। यह दृश्य देखकर राघवेंद्र के पिता राजेंद्र और उनकी पत्नी अपने आंसू नहीं रोक पात हैं। यह घटना बकेवर कोतवाली क्षेत्र के सदान बदान का पुरवा गांव की है। राघवेंद्र यादव की हत्या 21 जून 2015 को हुई थी। उसके हत्यारे सुधीर यादव को अब कोर्ट ने उम्रकैद की सजा सुनाई है। साथ ही, उस पर 40 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है। राघवेंद्र के पिता राजेंद्र सिंह एक किसान हैं. उनकी चार बेटियां हैं: निशा, रिषा, नीता और नीतू। उनके दो बेटे थे: राघवेंद्र और शुभम। चारों बहनों का दुलारा था राघवेंद्रराघवेंद्र अपनी बहनों का बहुत प्यारा भाई था। उसकी हत्या के बाद, चारों बहनें पूरी तरह से टूट गईं। उन्होंने उस चारपाई को सहेजकर घर के बरामदे में रख दिया, जिस पर राघवेंद्र की हत्या हुई थी। वे हर साल उसे राखी बांधती हैं। उनकी मां सोमवती का कहना है कि हत्यारे को फांसी मिलनी चाहिए। राजेंद्र सिंह ने भी कोर्ट से फांसी की सजा की मांग की थी। चारों बेटियों की हो चुकी है शादीराजेंद्र सिंह बताते हैं कि उनकी चारों बेटियों की शादी हो चुकी है। कई बार ऐसा होता है कि वे पूरे साल घर नहीं आ पाती हैं, लेकिन वे रक्षाबंधन में घर जरूर आती हैं। वे बरामदे में रखी चारपाई को बाहर निकालती हैं। फिर रोली-टीका करने के बाद बड़े ही भाव से राखी बांधती हैं। परीक्षा को लेकर राघवेंद्र और सुधीर में हुआ था झगड़ाराघवेंद्र और सुधीर, दोनों उपनिरीक्षक भर्ती की तैयारी कर रहे थे। राघवेंद्र लिखित परीक्षा में पास हो गया था, जबकि सुधीर यादव फेल हो गया था। इसी बात को लेकर सुधीर यादव खुन्नस मानने लगा था। एक दिन दोनों में कहासुनी हुई, तो सुधीर ने राघवेन्द्र को मारने की धमकी दी थी। इसके तीन महीने बाद उसने वारदात को अंजाम दिया।
You may also like
Cannes Film Festival: जाफर पनाही को 'इट वाज़ जस्ट एन एक्सीडेंट' के लिए पाल्मे डी'ओर पुरस्कार मिला, जानें और किसे-क्या मिला...
Home Decor : गर्मियों के समय में ऐसे सजाएं दीवार, करने लगेंगी आपसे बातें...
प्रधानमंत्री मोदी के 'मन की बात' का रविवार को 122वां एपिसोड
बेंगलुरु में कोरोना से एक मरीज की मौत, कर्नाटक में सक्रिय मामले बढ़कर 38 हुए
मप्रः मंडला समेत कई जिलों में हुई झमाझम बारिश, रतलाम में गिरे ओले