नई दिल्ली: आईपीएल 2025 में रियान पराग को अधिकतर मैचों में राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी करने का मौका मिला है। टीम के नियमित कप्तान संजू सैमसन चोटिल होने के कारण मैदान से दूर रहे हैं। राजस्थान की टीम इस सीजन में अब तक कुल 9 मैच खेल चुकी है। इन 9 मैचों में से टीम को 7 में हार का सामना करना पड़ा है। 7 मैचों में मिली हार के बाद अब राजस्थान के लिए प्लेऑफ की राह भी मुश्किल हो गई है। राजस्थान को पिछसी हार आरसीबी के खिलाफ मिली है।राजस्थान रॉयल्स की इस नाकामी के पीछे कमजोर कप्तानी भी बड़ी वजह है। रियान को आईपीएल में पहली बार कप्तानी का मौका मिला, लेकिन टीम उनके नेतृत्व में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई है। सिर्फ कप्तानी ही नहीं, रियान राजस्थान के लिए इस सीजन में बल्लेबाजी में भी नहीं चले। इसके साथ ही फील्डिंग में की गई उनकी चूक के कारण टीम को भारी नुकसान हुआ है। इस सीजन में रियान से छूटे कुल 4 कैचरियान पराग की पहचान एक तेज तर्रार फील्डर की रही है। बहुत कम मौकों पर ऐसा देखा जाता है कि उनसे गलतियां होती है, लेकिन इस सीजन में उन्होंने चार कैच छोड़ हैं, जिसका खामियाजा टीम को भुगतना पड़ा है। ऐसा ही कुछ आरसीबी के खिलाफ पिछले मुकाबले में भी देखने को मिला जब रियान से फिल साल्ट का कैच छूटा। फिल साल्ट को जब जीवनदान मिला तो वह सिर्फ 1 रन के स्कोर पर थे, लेकिन इसके बाद उन्होंने विराट कोहली के साथ मिलकर अर्धशतकीय पारी खेली। इसके अलावा बल्लेबाजी में भी रियान पराग की हालत खराब रही है। रियान इस सीजन में राजस्थान के लिए 9 मैचों की 9 पारियों में सिर्फ 234 रन बना सके। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 152.94 का रहा है। सिर्फ इतना ही नहीं, रियान पराग के बल्ले से इस सीजन एक भी अर्धशतकीय पारी नहीं आई। बता दें कि राजस्थान की टीम ने रियान पराग को आईपीएल 2025 के लिए 14 करोड़ में रिटेन किया था।
You may also like
हमें बुराई को खत्म करने के लिए दिखानी होगी ताकत ः भागवत
मप्र के भोपाल में मुस्लिम युवकों का संगठित गिरोह बना रहा था हिन्दू लड़कियों को शिकार, दो गिरफ्तार
राजस्थान में बड़ा शैक्षणिक घोटाला! SOG कर रही व्याख्याता और दो PT टीचर्स की तलाश, 13 शिक्षक लंबे समय से ड्यूटी से गायब
UP Board 10th 12th Result 2025: यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं का रिजल्ट जारी, जानिए टॉपर्स के नाम..
पहलगाम हमला: मोदी सरकार की कश्मीर नीति पर उठते सवालों के बीच क्या कह रहे हैं जानकार