हापुड़: कृषि विभाग की टीम ने नकली पोटाश के भंडारण की सूचना पर मोदीनगर रोड स्थित 3 गोदामों पर छापेमारी की। जहां से उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी की तस्वीर छपे कट्टों से भारी मात्रा में नकली पोटाश बरामद किया। इससे हड़कंप मच गया। पुलिस ने तीनों गोदामों से 7 लोगों को हिरासत में लिया है।
शुक्रवार को कृषि विभाग को सूचना मिली कि मोदीनगर रोड पर स्थित एक स्कूल के पीछे आवासीय क्षेत्र में अवैध रूप से तीन गोदाम में बड़े पैमाने पर नकली पोटाश का भंडारण करने के साथ सब्सिडी वाले कट्टे में भरकर सप्लाई किया जा रहा है। जिला कृषि अधिकारी गौरव प्रकाश ने बताया कि सूचना पर गोदामों में छापेमारी की गई, जहां पर इंडियन पोटाश लिमिटेड कंपनी के कट्टों में नकली पोटाश भरी गई थी।
कट्टों पर लगी है पीएम की तस्वीरजिला कृषि अधिकारी ने बताया कि गोदामों से पीएम मोदी की तस्वीर लगे कट्टों सहित 270 कट्टे पोटाश, 180 खाली कट्टे, 60 डीएपी के खाली कट्टे और अवैध रूप से पोटाश बनाने वाली सामग्री, मशीन, तीन ड्रम पेंट, बरामद किया गया है।
कहां हो रही थी सप्लाई जांच की जा रहीसूत्रों के अनुसार, एक गोदाम से 2 बिल मिले हैं, एक बिल पर एटा की एक दुकान और दूसरे बिल पर हापुड़ की दुकान श्याम ट्रेडर्स का पता है। नकली खाद तैयार कर कहां-कहां सप्लाई हो रही थी। इसकी जानकारी निकाली जा रही है। जांच करने के बाद इस पूरे गिरोह का खुलासा किया जाएगा।
शुक्रवार को कृषि विभाग को सूचना मिली कि मोदीनगर रोड पर स्थित एक स्कूल के पीछे आवासीय क्षेत्र में अवैध रूप से तीन गोदाम में बड़े पैमाने पर नकली पोटाश का भंडारण करने के साथ सब्सिडी वाले कट्टे में भरकर सप्लाई किया जा रहा है। जिला कृषि अधिकारी गौरव प्रकाश ने बताया कि सूचना पर गोदामों में छापेमारी की गई, जहां पर इंडियन पोटाश लिमिटेड कंपनी के कट्टों में नकली पोटाश भरी गई थी।
कट्टों पर लगी है पीएम की तस्वीरजिला कृषि अधिकारी ने बताया कि गोदामों से पीएम मोदी की तस्वीर लगे कट्टों सहित 270 कट्टे पोटाश, 180 खाली कट्टे, 60 डीएपी के खाली कट्टे और अवैध रूप से पोटाश बनाने वाली सामग्री, मशीन, तीन ड्रम पेंट, बरामद किया गया है।
कहां हो रही थी सप्लाई जांच की जा रहीसूत्रों के अनुसार, एक गोदाम से 2 बिल मिले हैं, एक बिल पर एटा की एक दुकान और दूसरे बिल पर हापुड़ की दुकान श्याम ट्रेडर्स का पता है। नकली खाद तैयार कर कहां-कहां सप्लाई हो रही थी। इसकी जानकारी निकाली जा रही है। जांच करने के बाद इस पूरे गिरोह का खुलासा किया जाएगा।
You may also like

फ्रिज का कंप्रेसर फटने से फ्लैट में लगी आग से बेटी की माैत, वेंटिलेटर पर मां

उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था को मिलेगी नई उड़ान, औद्योगिक क्रांति का नया अध्याय शुरू : नन्द गोपाल गुप्ता नंदी

छात्रा अनामिका यादव बनी एक दिन की अधिशासी अधिकारी

अरुण अमित तिग्गा को मिला बेस्ट पीएचडी अवार्ड

एसपी उत्तरी ने छठ घाटों का किया निरीक्षण, दिए सुरक्षा व्यवस्था के निर्देश




