हाल ही में 16 अप्रैल को चार्ली चैप्लिन की बर्थ एनिवर्सरी सेलिब्रेट की गई और अब कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक ने उन्हें कुछ खास तरह से श्रद्धांजलि दी है। कृष्णा अभिषेक ने कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं जिसमें वह खुद चार्ली चैप्लीन बने दिख रहे हैं। वो इस किरदार में कुछ इस तरह ढले हैं कि उन्हें पहचान पाना भी मुश्किल है।कृष्णा अभिषेक इन तस्वीरों में अकेले नहीं बल्कि अपने दोनों बच्चों के साथ दिख रहे हैं। पहली नजर में आपको ऐसा लग सकता है कि ये शायद रियल चार्ली चैप्लीन की तस्वीर है लेकिन अगले ही पल आपको कैप्शन देखकर माजरा समझ आ जाएगा।
कृष्णा अभिषेक ने कहा- मेरे बच्चे अब 8 साल के होने वाले हैं कृष्णा ने अपनी इन तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा है, 'कुछ सप्ताह पहले चार्ली चैप्लिन की फिल्म देख रहा था और यह आइडिया मन में आया कि मेरे बच्चे अब 8 साल के होने वाले हैं, इसलिए यह इस शूट के लिए एकदम सही समय था। मैं हमेशा से हमारे लिए एक खास यादें चाहता था और मैंने वह कैफ्चर कर लिया जो मैं चाहता था। मैं उम्मीद करता हूं कि आपको यह सरप्राइज पसंद आएगा।'
लोगों ने कहा- कृष्णा रियल चार्ली चैप्लिन की तरह दिखता हैकृष्णा अभिषेक के इस फोटोशूट को देखकर लोगों ने हैरानी जताई है। अंकिता लोखंडे ने लिखा- सो क्यूट। आम फैन्स ने भी इन तस्वीरों की जमकर तारीफ की है। हालांकि, लगभग हर किसी ने इस पोस्ट की आखिरी तस्वीर को लेकर कॉमेंट किया है और इसे सबसे मजेदार बताया है। कई लोगों ने कहा है- कृष्णा रियल चार्ली चैप्लिन की तरह दिखता है। वहीं काफी लोगों ने हैरानी जताई है और कहा है- बाप रे बाप। लोगों ने इन तस्वीरों को ब्रिलियंट कहा है।


You may also like
Video एक दिन में इतनी बार बना लिए संबंध व्हील चेयर की पड़ गई जरूरत, लड़की बोली- इतने मर्द थे कि चेहरा खिल गया⌄ “ > ≁
सलमान खान की युद्धविराम पर प्रतिक्रिया: क्या है विवाद?
मात्र 10 दिन दूध में मिलाकर खा लो ये खास चीज़ फिर देखो चमत्कार' ˠ
Health Tips : स्ट्रेस फ्री रहने के लिए उठाएं ये 3 कदम, छा जाएगी खुशहाली...
हार्ट अटैक आने पर तुरंत करे ये आसान उपाय बच सकती है रोगी की जान' ˠ