'नज़र' और 'कसौटी ज़िंदगी की 2' जैसे टीवी शोज में नजर आईं एक्ट्रेस सोन्या अयोध्या का पति हर्ष समोरे से तलाक हो गया। सोन्या ने खुद इस बात की पुष्टि की और कहा कि दोनों का तलाक पिछले महीने यानी अप्रैल में फाइनल हुआ। सोन्या अयोध्या ने हर्ष समोरे से साल 2019 में शादी की थी। हर्ष पेशे से एक बिजनेसमैन हैं। सोन्या अयोध्या ने अपने तलाक के बारे में 'ईटाइम्स' से बात की, और बताया कि इसके बाद उनकी कैसी हालत हो गई। सोन्या ने तलाक को बहुत ही दर्दनाक और दिल तोड़ने वाला बताया। तलाक पर बोलीं सोन्या अयोध्यासोन्या अयोध्या ने कहा, 'तलाक बहुत दर्दनाक होता है। यह दिल तोड़ने वाला होता है। मैंने कभी नहीं सोचा था कि मेरे साथ ऐसा होगा। मैंने मतभेद और लड़ाई के बजाय शांति को चुना है। अब मैं इसे और ज्यादा एनर्जी और टाइम नहीं देना चाहती। अब मैं ठीक होने, सीखने और जिंदगी में आगे बढ़ने पर फोकस कर रही हूं।' शादी सिर्फ एक इंसान का एफर्ट नहींसोन्या ने आगे कहा, 'यह सिर्फ एक ही व्यक्ति का एफर्ट नहीं होता। ऐसा नहीं होता कि शादी में एक ही पार्टनर सबकुथ करे और दूसरा कुछ नहीं। शादी में सही बैलेंस बनाना महत्वपूर्ण है।' अब करियर पर फोकस कर रहीं सान्या अयोध्यासान्या अयोध्या ने 'नज़र' और 'कसौटी जिंदगी की 2' के अलावा 'शक्ति', 'सिर्फ तुम' और 'संजोग' जैसे टीवी सीरियलों में काम किया। वह 'किल दिल' और 'फ से फैंटेसी' जैसी वेब सीरीज में भी नजर आईं। सोन्या ने कहा कि वह अब अपने करियर पर ध्यान दे रही हैं। अलग-अलग रोल करने की ख्वाहिशसोन्या बोलीं, 'मैं टीवी पर दिलचस्प भूमिका निभाना चाहती हूं। मुझे ओटीटी शो में काम करने में भी मजा आ रहा है। पिछले कुछ सालों में, मुझे लगता है कि ओटीटी शो में महिलाओं के लिए मजेदार भूमिकाएं हैं। 'कसौटी...' में मेरा अहम रोल था, लेकिन मुझे लगता है कि 'नज़र' में मेरा रोल ज्यादा अहम था। मैं अब अलग-अलग भूमिकाएं निभाना चाहती हूं।'
You may also like
Virat Kohli: A brilliance in Test cricket, bids goodbye to the 'Whites'
“मैं अब क्रिकेट नहीं देखूंगा…”, फैन की बात पर विराट कोहली ने दिया ऐसा रिएक्शन, देखें VIDEO
CJI: बी.आर. गवई बने भारत के 52वें मुख्य न्यायाधीश, सात महीने का रहेगा कार्यकाल
Türkiye-Azerbaijan tourism crisis : शीर्ष व्यापारी संगठन ने भारतीयों से की यात्रा बहिष्कार की अपील
WTC Final 2025 के लिए ऑस्ट्रेलिया-साउथ अफ्रीका टीम की घोषणा, Live Streaming,वेन्यू और समय से जुड़ी जानकारी