'बिग बॉस 19' के लिए सलमान खान की फीस पर काफी समय से चर्चाएं हो रही हैं। अटकलें लगाई जा रही हैं कि एक्टर को 19वें सीजन के लिए 150-200 करोड़ रुपये की फीस ले रहे हैं। सलमान की वाकई इतनी फीस है या फिर कितनी है, इसका खुलासा 'बिग बॉस 19' के प्रोड्यूसर ऋषि नेगी ने किया है। ऋषि बानीजे एशिया और एंडेमोल शाइन से जुड़े हुए हैं।
सलमान खान की फीस पर यह बोले प्रोड्यूसर ऋषि नेगी'इंडिया टुडे' से बातचीत में ऋषि नेगी ने बताया कि कॉन्ट्रैक्ट की डिटेल्स सलमान और जियो हॉटस्टार के बीच है। उन्होंने कहा, 'यह कॉन्ट्रैक्ट उनके और जियो हॉटस्टार के बीच है, इसलिए मुझे इसकी जानकारी नहीं है। लेकिन जो भी अफवाह है, जो भी हो, सलमान हर पैसे के लायक है। मेरे लिए, जब तक वह मेरे वीकेंड पर मौजूद हैं, मैं बहुत खुश हूं।'
सलमान खान के हर बार 'बिग बॉस' छोड़ने की अफवाहों पर यह बोले
'बिग बॉस' के हर सीजन के साथ यह अफवाह भी खूब आती है कि अब सलमान यह शो छोड़ देंगे और अगला सीजन होस्ट नहीं करेंगे। इस बारे में ऋषि नेगी ने कहा, 'पहले भी ऐसी अफवाहें आती रही हैं, पर मुझे लगता है कि अब उनका भी इस शो से गहरा भावनात्मक जुड़ाव हो गया है। और जब वह स्टेज पर होते हैं तो आप देख सकते हैं कि वह जिस तरह से किसी चर्चा में शामिल होते हैं या जिस तरह से वह घर के मुद्दों को उठाते हैं। वह सब उनके अंदर से आता है।'
'सलमान ने कुछ सीजन में कहा था कि अब और नहीं कर सकता'
ऋषि नेगी ने आगे कहा, 'लेकिन हम लकी हैं कि सलमान हमेशा हां बोल देते हैं। कुछ सीजन में तो उन्होंने कहा है कि मैं अब और नहीं कर सकता। लेकिन अब तक, हम खुशकिस्मत रहे हैं कि उन्होंने हमेशा हां कहा है। शूट शुरू होने से बहुत पहले, हम उनके साथ बैठते हैं, उनसे बात करते हैं, उन्हें अपने ब्रॉडकास्ट और बाकी चीजों के बारे में बताते हैं।
कैसे तैयार होता है 'वीकेंड का वार'? सलमान देखते हैं सारे एपिसोड्स?
ऋषि नेगी ने फिर बताया कि 'वीकेंड का वार' एपिसोड कैसे तैयार किया जाता है। ऋषि ने बताया कि सलमान वैसे तो ज्यादातर एपिसोड्स खुद ही देखते हैं। कभी-कभी पूरे एपिसोड नहीं देख पाते हैं तो ऐसे में सलमान वीकेंड पर 'बिग बॉस' की टीम के साथ बैठकर एक-दो घंटे की फुटेज देखते हैं, जिसमें घर के सभी बड़े मुद्दे दिखाए जाते हैं।
सलमान खान की फीस पर यह बोले प्रोड्यूसर ऋषि नेगी'इंडिया टुडे' से बातचीत में ऋषि नेगी ने बताया कि कॉन्ट्रैक्ट की डिटेल्स सलमान और जियो हॉटस्टार के बीच है। उन्होंने कहा, 'यह कॉन्ट्रैक्ट उनके और जियो हॉटस्टार के बीच है, इसलिए मुझे इसकी जानकारी नहीं है। लेकिन जो भी अफवाह है, जो भी हो, सलमान हर पैसे के लायक है। मेरे लिए, जब तक वह मेरे वीकेंड पर मौजूद हैं, मैं बहुत खुश हूं।'
सलमान खान के हर बार 'बिग बॉस' छोड़ने की अफवाहों पर यह बोले
'बिग बॉस' के हर सीजन के साथ यह अफवाह भी खूब आती है कि अब सलमान यह शो छोड़ देंगे और अगला सीजन होस्ट नहीं करेंगे। इस बारे में ऋषि नेगी ने कहा, 'पहले भी ऐसी अफवाहें आती रही हैं, पर मुझे लगता है कि अब उनका भी इस शो से गहरा भावनात्मक जुड़ाव हो गया है। और जब वह स्टेज पर होते हैं तो आप देख सकते हैं कि वह जिस तरह से किसी चर्चा में शामिल होते हैं या जिस तरह से वह घर के मुद्दों को उठाते हैं। वह सब उनके अंदर से आता है।'
'सलमान ने कुछ सीजन में कहा था कि अब और नहीं कर सकता'
ऋषि नेगी ने आगे कहा, 'लेकिन हम लकी हैं कि सलमान हमेशा हां बोल देते हैं। कुछ सीजन में तो उन्होंने कहा है कि मैं अब और नहीं कर सकता। लेकिन अब तक, हम खुशकिस्मत रहे हैं कि उन्होंने हमेशा हां कहा है। शूट शुरू होने से बहुत पहले, हम उनके साथ बैठते हैं, उनसे बात करते हैं, उन्हें अपने ब्रॉडकास्ट और बाकी चीजों के बारे में बताते हैं।
कैसे तैयार होता है 'वीकेंड का वार'? सलमान देखते हैं सारे एपिसोड्स?
ऋषि नेगी ने फिर बताया कि 'वीकेंड का वार' एपिसोड कैसे तैयार किया जाता है। ऋषि ने बताया कि सलमान वैसे तो ज्यादातर एपिसोड्स खुद ही देखते हैं। कभी-कभी पूरे एपिसोड नहीं देख पाते हैं तो ऐसे में सलमान वीकेंड पर 'बिग बॉस' की टीम के साथ बैठकर एक-दो घंटे की फुटेज देखते हैं, जिसमें घर के सभी बड़े मुद्दे दिखाए जाते हैं।
You may also like

Rohit Arya Video: मैं रोहित आर्य हूं, आत्महत्या की जगह ये प्लान बनाया, मेरी मांग... बच्चों को बंधक बनाने वाले शख्स ने वीडियो में क्या कहा था?

सिकंदर खेर : संघर्ष का वारिस और 'पेट्रोल पंप' का ऑफर

महिला वनडे विश्व कप: तीसरी बार फाइनल खेलेगी भारतीय टीम

जी-20 संस्कृति कार्य समूह की बैठक में शामिल हुए गजेंद्र शेखावत, दक्षिण अफ्रीका के साथ गहरे हुए सांस्कृतिक संबंध

सहदेवीˈ का काढ़ा लिवर को पुनः जिंदा कर सकता है। साथ ही जाने इसके 36 चमत्कारी फायदे, जरूर पढ़े﹒




