'कौन बनेगा करोड़पति' सिर्फ एक क्विज गेम शो नहीं है। यह सपनों और उम्मीदों का मेला है। बीते 25 साल में ना जाने कितने ही ऐसे सपने इस शो की वजह से साकार हुए हैं, जो विद्वता के बावजूद पैसों की कमी के कारण कहीं अंधेरे कोने में अधूरे पड़े थे। 'केबीसी 17' में भी एक ऐसे ही सपने के साथ हॉटसीट पर पहुंचीं प्रियंका कुमारी, जिनकी जिंदगी को करीब से जानने, उनके संघर्ष को समझने और सपनों को पूरा करने की ललक देख अमिताभ बच्चन भी भावुक हो गए।
'केबीसी 17' में फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट जीतकर हॉटसीट पर पहुंचीं प्रियंका कुमारी सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी करती हैं। उन्होंने अमिताभ बच्चन को बताया कि वह शो में अपने पिता के साथ आई हैं। प्रियंका के पापा चाट का ठेला लगाते हैं। वह कहती हैं कि उनकी जिंदगी के असली हीरो उनके पापा हैं। इस पर अमिताभ बच्चन ने भी कहा कि एक पिता को ऐसी बेटी पर गर्व होना चाहिए।
'मैं चाहती हूं अपना खर्च खुद उठाऊं, पापा पर बोझ न बनूं'
प्रियंका ने शो में अपनी कहानी शेयर करते हुए कहा, 'मैं एक स्टूडेंट हूं, सिविल सेवा की तैयारी करती हूं। मैं चाहती हूं कि कुछ भी हो, अपना खर्चा खुद उठा सकूं। अपने पापा के ऊपर बोझ न बनूं।' उन्होंने आगे बताया कि वह अपना खर्च उठाने और अपने पिता की थोड़ी मदद करने के लिए ट्यूशन पढ़ाती हैं। प्रियंका ने कहा, 'इसलिए मैं ट्यूशन लेती हूं, ताकि कुछ कमाई हो सके कि जिसमें अपने और पापा का साथ दे पाऊं।'
'मेरे जीवन के असली हीरो हैं मेरे पापा'
प्रियंका की इन बातों को सुनकर अमिताभ बच्चन भी भावुक दिखे। वह एकटक प्रियंका को देखते रहे। कंटेस्टेंट के इसके बाद दर्शकों के बीच बैठे अपने पिता की ओर इशारा करते हुए कहा, 'आज मेरे साथ जो आए हैं, वो मेरे जीवन के असली हीरो हैं। मेरे पापा।'
प्रियंका बोलीं- पापा कभी छुट्टी नहीं लेते
'केबीसी 17' की कंटेस्टेंट प्रियंका ने बताया कि उनके पिता एक रेहड़ी-पटरी वाले हैं, चाट बेचते हैं और बिना थके-रुके काम करते हैं। कभी छुट्टी नहीं लेते। वह बोलीं, 'मेरे पापा चाट का ठेला लगाते हैं। बाकी सभी को छुट्टी मिलती है, रविवार को छुट्टी मिलती है, त्योहारों पर मिलती है, लेकिन मेरे पापा कभी छुट्टी नहीं लेते हैं। धूप हो, बारिश हो, कोई भी मौसम हो, कुछ भी हो, वो हमेशा काम पे जाते हैं। उनकी मेहनत और उनका सपोर्ट ही आज मुझे यहां तक लेकर आया है सर।'
अमिताभ बच्चन ने कहा- ये बहुत गर्व की बात है
प्रियंका कुमारी की कहानी सुनकर अमिताभ बच्चन उनके पिता की ओर मुड़े और कहा, 'बेटी के बारे में आप इतना सोच रहे हैं, ये बहुत ही गर्व की बात है।' इस पर प्रियंका के पिता ने भी अभिमान करते हुए कहा कि आज यह बेटी की वजह से ही है कि वह बिग बी जैसे दिग्गज को साक्षात देख पा रहे हैं।
'केबीसी 17' में फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट जीतकर हॉटसीट पर पहुंचीं प्रियंका कुमारी सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी करती हैं। उन्होंने अमिताभ बच्चन को बताया कि वह शो में अपने पिता के साथ आई हैं। प्रियंका के पापा चाट का ठेला लगाते हैं। वह कहती हैं कि उनकी जिंदगी के असली हीरो उनके पापा हैं। इस पर अमिताभ बच्चन ने भी कहा कि एक पिता को ऐसी बेटी पर गर्व होना चाहिए।
'मैं चाहती हूं अपना खर्च खुद उठाऊं, पापा पर बोझ न बनूं'
प्रियंका ने शो में अपनी कहानी शेयर करते हुए कहा, 'मैं एक स्टूडेंट हूं, सिविल सेवा की तैयारी करती हूं। मैं चाहती हूं कि कुछ भी हो, अपना खर्चा खुद उठा सकूं। अपने पापा के ऊपर बोझ न बनूं।' उन्होंने आगे बताया कि वह अपना खर्च उठाने और अपने पिता की थोड़ी मदद करने के लिए ट्यूशन पढ़ाती हैं। प्रियंका ने कहा, 'इसलिए मैं ट्यूशन लेती हूं, ताकि कुछ कमाई हो सके कि जिसमें अपने और पापा का साथ दे पाऊं।'
'मेरे जीवन के असली हीरो हैं मेरे पापा'
प्रियंका की इन बातों को सुनकर अमिताभ बच्चन भी भावुक दिखे। वह एकटक प्रियंका को देखते रहे। कंटेस्टेंट के इसके बाद दर्शकों के बीच बैठे अपने पिता की ओर इशारा करते हुए कहा, 'आज मेरे साथ जो आए हैं, वो मेरे जीवन के असली हीरो हैं। मेरे पापा।'
प्रियंका बोलीं- पापा कभी छुट्टी नहीं लेते
'केबीसी 17' की कंटेस्टेंट प्रियंका ने बताया कि उनके पिता एक रेहड़ी-पटरी वाले हैं, चाट बेचते हैं और बिना थके-रुके काम करते हैं। कभी छुट्टी नहीं लेते। वह बोलीं, 'मेरे पापा चाट का ठेला लगाते हैं। बाकी सभी को छुट्टी मिलती है, रविवार को छुट्टी मिलती है, त्योहारों पर मिलती है, लेकिन मेरे पापा कभी छुट्टी नहीं लेते हैं। धूप हो, बारिश हो, कोई भी मौसम हो, कुछ भी हो, वो हमेशा काम पे जाते हैं। उनकी मेहनत और उनका सपोर्ट ही आज मुझे यहां तक लेकर आया है सर।'
अमिताभ बच्चन ने कहा- ये बहुत गर्व की बात है
प्रियंका कुमारी की कहानी सुनकर अमिताभ बच्चन उनके पिता की ओर मुड़े और कहा, 'बेटी के बारे में आप इतना सोच रहे हैं, ये बहुत ही गर्व की बात है।' इस पर प्रियंका के पिता ने भी अभिमान करते हुए कहा कि आज यह बेटी की वजह से ही है कि वह बिग बी जैसे दिग्गज को साक्षात देख पा रहे हैं।
You may also like
हरियाणा: IPS वाई पूरन कुमार सुसाइड केस में नया ट्विस्ट, गनमैन का वीडियो वायरल, शराब कारोबारी के ऑफिस में दिखा
'राक्षस है, खून पीने के बाद...' अमल मलिक की बुआ ने फरहाना को कहा 'आतंकवादी', दोस्त ने कहा- माफी मांगनी चाहिए
72 घंटे में बारिश का तूफान! ये 5 राज्य सबसे ज्यादा प्रभावित
बिग बॉस 19: नेहल और बसीर के रिश्ते पर मालती ने उठाई उंगली, दोनों के बीच हुई जमकर बहस
लखनऊ पेशाब कांड के आरोपी का परिवार बंबे वाले के नाम से मशहूर, राजनीति गरमाई, पीड़ित की मांग जानिए