टीवी एक्ट्रेस स्मिता बंसल कई टीवी शोज में काम कर चुकी हैं, लेकिन उन्होंने 'बालिका वधु' में आनंदी की सास सुमित्रा का किरदार निभाकर घर-घर में पहचान बनाई थी। इन दिनों वो 'भाग्य लक्ष्मी' सीरियल में नजर आ रही हैं, लेकिन अब इस शो से भी उनका सफर खत्म होने वाला है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल वीडियो शेयर किया है, जो वायरल हो रहा है। इसमें सेट पर बिताए एक-एक पल की खूबसूरत यादें हैं। Bhagya Lakshmi सीरियल अब नई कहानी के साथ आगे बढ़ने जा रहा है। इसमें एक पीढ़ी का लीप आएगा। स्मिता बंसल इसमें नीलम का रोल निभाती थीं, जो अब लीप के बाद सीरियल में नहीं नजर आएंगी। स्मिता ने किया इमोशनल वीडियो Smita Bansalने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। उन्होंने ये भी बताया कि ये किरदार उनके लिए क्यों अहम था। अपने इमोशनल नोट में वो बताती हैं कि इस किरदार को अलविदा कहना कितना मुश्किल है। फैंस भी उनके पोस्ट पर प्यार बरसा रहे हैं। स्मिता बंसल का इंस्टाग्राम पोस्ट स्मिता बंसल ने लिखा, 'अलविदा नीलम, तुम्हारा एक टुकड़ा मैं हमेशा अपने साथ रखूंगी। मुझे पता है कि जो लोग देख रहे थे, उनके लिए ये अचानक आ गया है। यादों के लिए खूबसूरत टीम और फैंस के लिए आभारी हूं।' सेलेब्स और फैंस ने बरसाया प्यार एक्ट्रेस के पोस्ट पर सेलेब्स और फैंस के कॉमेंट्स की बाढ़ है। रोहित सुचांती लिखते हैं, 'लव यू, मिस यू, बेस्ट ऑनस्क्रीन मदर, आपसे जल्द मुलाकात होगी।' निशा रावल और सृति झा ने दिल वाला इमोजी बनाया है। एक फैन ने उदास होकर लिखा, 'आप जा रहे हो इस सीरियल से मैम।' दूसरे ने कॉमेंट किया, 'काश नीलम का रोल खत्म ना होता।'
You may also like
डीडीसी डोडा ने जीएचएसएस चिल्ली-भल्लेसा में स्पेस, एसटीईएम लैब का किया उद्घाटन
खड़ी ट्रेलर में बस की टक्कर ,बस में सवार पांच व्यक्ति घायल
कृषि उत्पादन बढ़ाने और लागत कम करने में अनुसंधान की महत्वपूर्ण भूमिका : कृषि मंत्री
धू-धू कर जल उठा मुंगराबादशाहपुर थाना, कई गाड़ियां जलकर खाक
हिन्दी में विधिक जानकारी के लिए हुआ पुस्तक का प्रकाशन : मुख्य न्यायाधीश