अगली ख़बर
Newszop

Exclusive: नेहल चुडासमा बोलीं- मैं 'बिग बॉस 19' में टॉप- 3 की हकदार थी, बसीर और मेरी जोड़ी से डरते थे सभी घरवाले

Send Push
सलमान की होस्टिंग वाले टीवी रिएलिटी शो बिग बॉस 19 का हालिया डबल एविक्शन दर्शकों को चौंका गया। इस बार शो के दो तगड़े प्रतियोगी बसीर अली और नेहल चुडासमा की जोड़ी घर से बाहर हो गई। बहुत से फैंस इन दोनों के एविक्शन को अनफेयर करार दे रहे हैं। खुद नेहल का मानना है कि उनके साथ न्याय नहीं हुआ है। उन्होंने इस बारे में खास बातचीत की है।

बकौल नेहल, 'हमारा एविक्शन जायज तो नहीं है क्योंकि मुझे पता है कि मैं शो में क्या ऑफर कर थी। कितना कंट्रीब्यूट कर रही थी, तो मुझे लगा था कि मैं टॉप थ्री में रहूंगी या कम से कम टॉप फाइव यानी फिनाले में जाऊंगी। यह मेरे लिए भी बहुत बड़ा सदमा रहा। मुझे अभी भी भरोसा नहीं हो रहा है कि मैं बाहर आ गई हूं। बहुत सारे मिले-जुले इमोशन हैं। एक तरफ अच्छा लग रहा है कि बाहर की दुनिया को देख पा रही हूं, लोगों से मिल पा रही हूं, मगर उससे ज्यादा बुरा लग रहा है कि इतना अच्छा योगदान करने के बावजूद मैं शो से बाहर हूं।' क्या नेहल को लगता है कि शो मेकर्स ने दूसरे प्रतिभागियों का पक्ष लेकर उनके साथ भेदभाव किया? इस पर वह कहती हैं, 'यार ये तो आप और मैं जान ही नहीं सकते। इसका जवाब तो ऊपर वाले को ही पता होगा कि हकीकत क्या है! हमे तो जो है, उसे ही मानकर आगे बढ़ना होगा।'

गेम प्लान नहीं था बसीर संग रिश्ताकई फैंस का मानना है कि बसीर और नेहल की करीबी उन्हें खिलाफ गई। शो के प्रतिभागियों समेत कई इन दोनों के रिश्ते को गेम प्लान के तहत दिखावा भी मान रहे थे। इन आरोपों पर नेहल कहती हैं, 'मुझे पता नहीं कि बसीर और मेरी दोस्ती लोगों को क्यों नकली लग रही थी। हमारी दोस्ती शुरू से ही थी। हम घर के बाहर भी 1-2 बार मिल चुके थे। बेशक हम एक दूसरे को ज्यादा जानते नहीं थे पर घर में पहले दिन से हमारी बॉन्डिंग थी। उसमें आगे मतभेद भी हुए, लड़ाइयां भी हुईं पर एक इमोशनल कनेक्शन हमेशा से था। घरवालों ने भी काफी बार ये कहा है कि तुम दोनों लड़ते झगड़ते हो पर कभी एक-दूसरे को नॉमिनेट नहीं करते हो तो हमारा रिश्ता 'फेक' या दिखावा नहीं था।'



बसीर और मेरी ताकत से डरते थे सबनेहल ने आगे कहा, 'बाकी, दूसरे कंटेस्टेंट्स तो बोलेंगे ही, क्योंकि उन्हें हमारी ताकत से डर लगता था। मैंने काफी लोगों को यह बोलते सुना था कि घर में बसीर और नेहल अगर एक हो गए तो बहुत ज्यादा प्रॉब्लम हो जाएगी। जैसे, मालती भी जब मुझसे लड़ती थी और बसीर मेरा साथ देता था तो उसे बड़ी दिक्कत होती थी। बाकी लोगों को भी हमारी बॉन्डिंग से दिक्कत थी, इसलिए उन्होंने यह नैरेटिव सेट किया कि हमारा रिश्ता दिखावा है। जबकि, हमारी दोस्ती शुरू से ही सच्ची थी।' लेकिन यह सिर्फ दोस्ती थी या प्यार? इस सवाल पर नेहल ने कहा, 'इसका जवाब मैं घर में शहबाज के शो में भी दे चुकी हूं। जैसे मैंने कहा कि एक पॉइंट प्यार होता है, दूसरा दोस्ती। हम अभी दोस्ती से थोड़े आगे हैं। प्यार बहुत बड़ा शब्द है। आप किसी को पूरी तरह जाने बिना प्यार नहीं कर सकते और बिग बॉस के घर के अंदर किसी को सही से जानना और प्यार में पड़ना मेरे लिए मुश्किल है। अब हम बाहर आ चुके हैं तो आगे इस रिश्ते का क्या होगा, वो वक्त बताएगा।'





गौरव या फरहाना जीतें तो अच्छाबिग बॉस के घर का सबसे बड़ा विलेन और संभावित विनर के बारे में पूछने पर नेहल ने कहा, 'विलेन तो अभी मालती है। वह जब से आई हैं, कलेश कर रही हैं। बाकी, विनर मैं चाहूंगी कि फरहाना भट्ट या गौरव खन्ना में से कोई एक बने।' हालांकि, नेहल की फरहाना के साथ दोस्ती में भी दरार देने को मिली, लेकिन उनका कहना है, 'तकरार और दरार तो हर रिश्ते में आते हैं। मैं ऐसी इंसान हूं जो हर चीज को जोड़ने में यकीन रखती हूं। जो भी धोखा फरहाना से मुझे मिला या जो भी चोट फरहाना को मुझसे पहुंची, मैं फिर भी चाहूंगी की मेरी दोस्ती आगे रहे और मैं दिल से दुआ करूंगी कि वो जीते। वहीं, अब शो के बाद आगे नेहल का लक्ष्य क्या होगा? यह पूछने पर वह कहती हैं, हम तो मल्टी टैलंटेड हैं। अब तो बस मौके आते जाएंगे और मैं करती जाऊंगी। ऐक्टिंग मेरा मेन एजेंडा है। ओटीटी पर कुछ करना चाहूंगी।'





बिन मां की मजबूत बच्ची हूं मैंबचपन में मां को खोने और आर्थिक अभावों में बड़ी हुई नेहल अपनी मजबूत पर्सनैलिटी का श्रेय इन शुरुआती संघर्षों को देती हैं। वह कहती हैं, 'हमारे अनुभव ही हमें वो इंसान बनाते हैं, जो हम आज हैं। मेरी परवरिश मां के बिना हुई है। मेरे पिता ने अकेले मुझे बड़ा किया है तो वह आत्मनिर्भर, मजबूत, ताकतवर लड़की मेरा व्यक्तित्व है, जिसे कोई चाहकर भी खत्म नहीं कर सकता, भले ही घरवालों को उससे डर लगता हो, लेकिन साथ ही मेरे अन्दर एक कोमल सी नाजुक लड़की भी है और कुछ रिश्तों में मेरा यह भावुक साइड दिख भी जाता है। वहीं, जहां हक की बात होती है, मेरी ताकत भी दिखती है।'
न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें