बीजिंग: चीन ने भारत और पाकिस्तान से तनाव कम करने का आग्रह किया है। चीन ने कहा है कि हम दोनों देशों से स्थिति को बिगड़ने से रोकने के लिए सख्ती से कह रहे हैं। चीन के अलावा अमेरिका और दुनिया के कई दूसरे देशों ने भी भारत और पाकिस्तान से तनाव कम करने को कहा है। भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बाद बॉर्डर पर गोलीबारी और हवाई हमलों से बढ़ने तनाव ने दुनिया का ध्यान खींचा है। दोनों देश जिस तरह युद्ध के मुहाने पर पहुंच गए हैं, उस पर दुनिया चिंता जता रही है।चीनी विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि भारत और पाकिस्तान के बीच मौजूदा स्थिति पर चीन करीबी नजर रख रहा है और तनाव बढ़ने को लेकर चिंतित है। हम दोनों पक्षों से स्थिरता के व्यापक हितों को प्राथमिकता देने, संयमित रहने और शांतिपूर्ण तरीकों से मुद्दों को सुलझाने का पुरजोर आग्रह करते हैं। दोनों पक्षों को ऐसी कार्रवाइयों से बचना चाहिए, जो तनाव को बढ़ाती हैं। चीन ने कहा है कि यह क्षेत्रीय शांति और स्थिरता के लिए जरूरी है। चीन ने भारत-पाकिस्तान में तनाव कम करने के लिए कोई रचनात्मक भूमिका निभाने की बात कही है। अमेरिका ने भी की शांति की अपीलशनिवार सुबह को ही अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने पाकिस्तानी सेना के चीफ असीम मुनीर से बात की है। बातचीत में उन्होंने दोनों पक्षों से तनाव कम करने के तरीके खोजने का आग्रह किया। उन्होंने भविष्य में होने वाले संघर्षों से बचने के लिए रचनात्मक बातचीत शुरू करने में US की ओर से मदद की पेशकश भी की है। अमेरिका ने कहा है कि दोनों देशों को चीजों को ठीक करने की तरफ बढ़ना चाहिए। पाकिस्तान और भारत के बीच बीते 20 दिन से तनाव चरम पर है। पहलगाम आतंकी हमले के बाद से ही दोनों देशों में तनातनी है। 22 अप्रैल को पहलगाम के हमले के दो हफ्ते बाद भारत ने 6 मई की रात को पाकिस्तान में मिसाइल हमले किए। इसके बाद शनिवार को एक बार फिर बड़ी कार्रवाई करते हुए भारतीय सेना ने रावलपिंडी के नूर खान एयर बेस, चकवाल का मुरीद एयर बेस और पूर्वी पंजाब प्रांत के झंग जिले का रफीकी एयर बेस को निशाना बनाया है। पाकिस्तान ने भी फतह मिसाइल से भारत पर हमले की नाकाम कोशिश की है। दोनों देशों के बीच इस तरह के हथियारों के इस्तेमाल ने दुनिया को चिंता में डाला है।
You may also like
Aishwarya Rai's Stunning Appearance at Cannes 2025
इस IPO में पैसे लगाने की मची होड़, GMP ने लगा रखी है आग, बंपर रिस्पॉन्स के साथ यह इश्यू आज हो रहा बंद
Rajasthan Weather Alert: तपती धरती झुलसाती हवाएं! प्रदेश में तापमान 47 डिग्री के पार, जानिए कितने दिन बरसेगा गर्मी का कहर ?
गाय की सेवा से पाएं सुख और समृद्धि: जानें उपाय
परीक्षा में चेकिंग के नाम पर हुई शर्मनाक हरकत, नाबालिग छात्र ने लगाया कॉलेज फैकल्टी पर यौन उत्पीड़न का आरोप