वॉशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आखिरकार भारत पर लादे गये 50 प्रतिशत के भारी भरकम टैरिफ को कम करने के संकेत दिए हैं। ट्रंप ने मंगलवार को कहा है कि अमेरिका अब भारत पर लगाए गए 50 प्रतिशत आयात शुल्क (टैरिफ) को घटाने जा रहा है। वाइट हाउस में पत्रकारों से बातचीत के दौरान ट्रंप ने कहा कि "भारत पर फिलहाल बहुत ऊंचे टैरिफ इसलिए लगाए गए थे क्योंकि वह रूस से तेल खरीद रहा था। लेकिन अब उन्होंने रूस से तेल की खरीद काफी हद तक कम कर दी है, इसलिए हम टैरिफ नीचे लाने जा रहे हैं।"
इससे आगे डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि भारत, दुनिया की सबसे पुरानी सभ्यताओं में से एक है और अमेरिका के लिए इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में एक “महत्वपूर्ण रणनीतिक साझेदार” है। इसके अलावा ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना करते हुए कहा, "हमारे बीच शानदार संबंध हैं और हम भारत के साथ एक अच्छा, न्यायसंगत व्यापार समझौता करने के करीब हैं।" यानि, भारत से संबंध को काफी ज्यादा खराब करने के बाद अब आखिरकार डोनाल्ड ट्रंप को इंडो-पैसिफिक में भारत का महत्व समझ में आ रहा है।
बाइडेन को नहीं है भारत की जानकारी- ट्रंप
इस दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने अपने राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी जो बाइडेन पर भी हमला बोला, जो उनसे पहले राष्ट्रपति थे। उन्होंने कहा, "जो बाइडेन को भारत के बारे में कुछ पता ही नहीं था। उन्हें भारत की रणनीतिक अहमियत का अंदाज़ा नहीं था।" ट्रंप ने दावा किया कि उनकी सरकार भारत के साथ ऐसे संबंध बना रही है जो पहले कभी नहीं रहे। उन्होंने आगे कहा कि "हम भारत के साथ एक नया और अलग तरह का समझौता कर रहे हैं। फिलहाल उन्हें मुझसे बहुत प्यार नहीं है, लेकिन जल्द ही वे हमें फिर पसंद करेंगे, क्योंकि हम एक निष्पक्ष सौदा करने जा रहे हैं।" राष्ट्रपति ने अमेरिकी वित्त सचिव स्कॉट बेसेंट की ओर इशारा करते हुए कहा कि वे दोनों देशों के बीच चल रही व्यापार वार्ताओं की निगरानी कर रहे हैं और "हर किसी के लिए अच्छा" समझौता जल्द होने वाला है।
इससे आगे डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि भारत, दुनिया की सबसे पुरानी सभ्यताओं में से एक है और अमेरिका के लिए इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में एक “महत्वपूर्ण रणनीतिक साझेदार” है। इसके अलावा ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना करते हुए कहा, "हमारे बीच शानदार संबंध हैं और हम भारत के साथ एक अच्छा, न्यायसंगत व्यापार समझौता करने के करीब हैं।" यानि, भारत से संबंध को काफी ज्यादा खराब करने के बाद अब आखिरकार डोनाल्ड ट्रंप को इंडो-पैसिफिक में भारत का महत्व समझ में आ रहा है।
BREAKING: Donald Trump announces U.S. will cut 50% tariff on India
— Shashank Mattoo (@MattooShashank) November 11, 2025
“Right now, tariffs on India are very high because of Russian oil. They have reduced purchases from Russia. So yeah, we will be bringing the tariffs on India down,” Trump announces pic.twitter.com/6HUCjZU80M
बाइडेन को नहीं है भारत की जानकारी- ट्रंप
इस दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने अपने राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी जो बाइडेन पर भी हमला बोला, जो उनसे पहले राष्ट्रपति थे। उन्होंने कहा, "जो बाइडेन को भारत के बारे में कुछ पता ही नहीं था। उन्हें भारत की रणनीतिक अहमियत का अंदाज़ा नहीं था।" ट्रंप ने दावा किया कि उनकी सरकार भारत के साथ ऐसे संबंध बना रही है जो पहले कभी नहीं रहे। उन्होंने आगे कहा कि "हम भारत के साथ एक नया और अलग तरह का समझौता कर रहे हैं। फिलहाल उन्हें मुझसे बहुत प्यार नहीं है, लेकिन जल्द ही वे हमें फिर पसंद करेंगे, क्योंकि हम एक निष्पक्ष सौदा करने जा रहे हैं।" राष्ट्रपति ने अमेरिकी वित्त सचिव स्कॉट बेसेंट की ओर इशारा करते हुए कहा कि वे दोनों देशों के बीच चल रही व्यापार वार्ताओं की निगरानी कर रहे हैं और "हर किसी के लिए अच्छा" समझौता जल्द होने वाला है।
आपको बता दें कि अगस्त महीने में अमेरिका ने भारत पर कुल 50 प्रतिशत टैरिफ लगा दिया था, जिसमें 25 प्रतिशत टैरिफ रूसी तेल को लेकर था। ट्रंप प्रशासन दावा करता है कि भारत, रूस से सस्ता तेल खरीदकर वैश्विक ऊर्जा बाजार में लाभ कमा रहा है, जिससे यूक्रेन युद्ध को रोकने के अमेरिकी प्रयास कमजोर हो रहे थे। अमेरिका के वित्त सचिव बेसेंट ने भी भारत की आलोचना करते हुए कहा था कि भारत ने रूसी तेल की बिक्री से "बड़े मुनाफ़े" कमाए हैं। हालांकि, भारत ने अपने रुख का बचाव करते हुए कहा था कि वह अपनी ऊर्जा सुरक्षा की जरूरतों को देखते हुए तेल आयात करता है और किसी अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन नहीं कर रहा।“India is home to one of the world’s oldest civilisations. It is an amazing country and an important strategic partner for America in the Indo-Pacific region. We have a great relationship with PM Modi,” says Donald Trump pic.twitter.com/UnZbSSyRxy
— Shashank Mattoo (@MattooShashank) November 11, 2025
You may also like

श्रिया पिलगांवकर ने पूरी की 'हैवान' की शूटिंग, प्रियदर्शन के साथ शेयर की तस्वीर

बिहार विधानसभा चुनाव : दूसरे चरण में 68.55 प्रतिशत रिकॉर्ड वोटिंग

'इस्लामाबाद विस्फोट के लिए भारत जिम्मेदार'... पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने उगला जहर, बिना सबूत लगाए आरोप

Bigg Boss 19 LIVE: तान्या को अमल बना रहे निशाना तो मालती ने कहा- कैमरे के लिए करती है...! कैप्टेंसी टास्क में बवाल

जुबली हिल्स विधानसभा उपचुनाव का मतदान शांतिपूर्वक संपन्न, 5 बजे तक 47.16 फीसदी मत पड़े




