इस्लामाबाद: भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बेहद चरम पर है। पहलगाम हमले के जवाब में भारत के ऑपरेशन सिंदूर से तिलमिलाया पाकिस्तान पिछली दो रातों से भारत पर हमले की कोशिश कर रहा है और हर बार उसे मुंहतोड़ जवाब मिला है। शनिवार सुबह तड़के भारत ने पाकिस्तान के रावलपिंडी में चकलाला समेत कई एयरबेस को टारगेट किया। पाकिस्तान के तीनों एयरबेस पर बड़े नुकसान की खबर है। भारत के हाथों बार-बार पिट रहे पाकिस्तान ने अब इस्लामिक कार्ड खेलना शुरू कर दिया है।पाकिस्तान के सरकारी टीवी पर अब मुसलमानों से अपील कर रहा है। अमेरिकी ब्राडकास्टर सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान के सरकारी टीवी पर बांग्लादेश और पूर्वी एशिया के मुस्लिम बहुल देशों से भारत के खिलाफ लड़ाई में मदद की अपील की गई है। पाकिस्तान की ये अपील ऐसे समय में आई है, जब भारतीय बल उसके हमले को नाकाम करते हुए उसके अंदर घुसकर मार रहे हैं। पाकिस्तान के एयरबेस पर हमलाशनिवार सुबह पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने कहा कि भारत ने उसके तीन एयरबेस पर मिसाइल से हमला किया है। पाकिस्तानी सेना के बयान के अनुसार, भारत ने रावलपिंडी के चकलाला एयरबेस (नूर खान) के अलावा शोरकोट एयरबेस और मुरीद एयरबेस को फाइटर जेट से निशाना बनाया। चकलाला एयरबेस रावलपिंडी शहर में स्थित पाकिस्तानी सेना के हेडक्वार्टर से कुछ ही दूरी पर स्थित है। पाकिस्तान ने किया फतह मिसाइल का इस्तेमालचकलाला एयरबेस का इस्तेमाल विदेशी प्रतिनिधियों और सैन्य प्रमुखों के पाकिस्तान की राजधानी में आने-जाने के दौरान किया जाता है। इसके पहले पाकिस्तानी सेना ने शुक्रवार देर रात को भारत के सैन्य ठिकानों और शहरों को निशाना बनाने के लिए ड्रोन से हमला किया था। भारतीय बलों ने इस हमले को पूरी तरह नाकाम कर दिया था। इस बीच रिपोर्ट है कि पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ फतह मिसाइल का इस्तेमाल किया था। भारत ने पाकिस्तान से दागी गई मिसाइल को हवा में ही नष्ट कर दिया।
You may also like
यूएई ने गज़ब कर डाला, टी-20 मैच में पूरी टीम हो गई रिटायर्ड आउट
भतीजे ने चाचा की लाठी से पीट पीटकर की हत्या, आरोपित गिरफ्तार
विश्व की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट पर शुरू हुआ पर्वतारोहण
(अपडेट) उत्तराखंड चारधाम यात्रा के लिए दोपहर बाद फिर से शुरू हुई हेलीकाप्टर सेवा
शादी करने से पहले पार्टनर से जरूर कर लें ये 5 बातें, मैरिड लाइफ होगी खुशहाल ˠ