विशाखापत्तनम: शीर्ष क्रम की नाकामी से उबरते हुए क्लो ट्रायोन और मरियाने काप ने ‘संकटमोचक’ की भूमिका निभाई तो नडाइन डि क्लेर्क एक बार फिर बेहतरीन ‘फिनिशर’ साबित हुई जिसकी मदद से दक्षिण अफ्रीका ने महिला विश्व कप के रोमांचक मुकाबले में बांग्लादेश को तीन विकेट से हरा दिया । भारत के खिलाफ 84 रन की पारी खेलकर टीम को जीत दिलाने वाली डि क्लेर्क ने आखिरी ओवर में नाहिदा अख्तर को एक चौका और एक छक्का जड़कर दक्षिण अफ्रीका को सात विकेट पर 235 रन तक पहुंचाया।
ट्रायोन और मरियाने के बीच हुई 85 रन की साझेदारी
बांग्लादेश के गेंदबाजों के अनुशासित प्रदर्शन के शीर्ष और मध्यक्रम के नाकाम रहने के बाद ट्रायोन और मरियाने काप ने छठे विकेट के लिये 85 रन की साझेदारी करके दक्षिण अफ्रीका को मैच में बनाये रखा। काप 71 गेंद में चार चौकों और एक छक्के की मदद से 56 रन बनाकर नाहिदा का शिकार हुई जिनका कैच शोरना ने लपका। इसके बाद ट्रायोन ने मोर्चा संभाला लेकिन 69 गेंद में 62 रन बनाने के बाद वह उस समय रन आउट हो गई जब उनकी टीम को 31 गेंद में 35 रन की जरूरत थी।
डि क्लेर्क ने 29 गेंद में चार चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 37 रन बनाकर टीम को जीत तक पहुंचाया। बांग्लादेश के लिये रितु ने दस ओवर में सिर्फ 29 रन देकर एक विकेट लिया जबकि नाहिदा को दो विकेट मिले।
कुछ ऐसी रही थी बांग्लादेश की पारी
इससे पहले बांग्लादेश के लिये सबसे तेज वनडे अर्धशतक (35 गेंद में) बनाने वाली शोरना अख्तर के आखिरी ओवरों में आतिशी प्रदर्शन से उनकी टीम ने पहले बल्लेबाजी चुनकर छह विकेट पर 232 रन बनाये। एक समय लग रहा था कि बांग्लादेश टीम 200 रन तक भी नहीं पहुंच सकेगी लेकिन शोरना ने आखिरी पांच ओवरों में तस्वीर बदल दी। उन्होंने 35 गेंद में तीन चौकों और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 51 रन बनाकर टीम को संकट से निकाला। रितु ने उनका बखूबी साथ देते हुए आठ गेंदों में 19 रन बनाये।
लगातार तीसरी जीत के साथ दक्षिण अफ्रीका अब भारत को चौथे स्थान पर धकेल कर चार मैचों में छह अंक लेकर तीसरे स्थान पर है। आस्ट्रेलिया चार मैचों में सात अंक लेकर शीर्ष पर और इंग्लैंड तीनों मैच जीतकर छह अंक के साथ दूसरे स्थान पर है। भारत के चार मैचों में चार अंक है और वह चौथे स्थान पर है।
ट्रायोन और मरियाने के बीच हुई 85 रन की साझेदारी
बांग्लादेश के गेंदबाजों के अनुशासित प्रदर्शन के शीर्ष और मध्यक्रम के नाकाम रहने के बाद ट्रायोन और मरियाने काप ने छठे विकेट के लिये 85 रन की साझेदारी करके दक्षिण अफ्रीका को मैच में बनाये रखा। काप 71 गेंद में चार चौकों और एक छक्के की मदद से 56 रन बनाकर नाहिदा का शिकार हुई जिनका कैच शोरना ने लपका। इसके बाद ट्रायोन ने मोर्चा संभाला लेकिन 69 गेंद में 62 रन बनाने के बाद वह उस समय रन आउट हो गई जब उनकी टीम को 31 गेंद में 35 रन की जरूरत थी।
डि क्लेर्क ने 29 गेंद में चार चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 37 रन बनाकर टीम को जीत तक पहुंचाया। बांग्लादेश के लिये रितु ने दस ओवर में सिर्फ 29 रन देकर एक विकेट लिया जबकि नाहिदा को दो विकेट मिले।
कुछ ऐसी रही थी बांग्लादेश की पारी
इससे पहले बांग्लादेश के लिये सबसे तेज वनडे अर्धशतक (35 गेंद में) बनाने वाली शोरना अख्तर के आखिरी ओवरों में आतिशी प्रदर्शन से उनकी टीम ने पहले बल्लेबाजी चुनकर छह विकेट पर 232 रन बनाये। एक समय लग रहा था कि बांग्लादेश टीम 200 रन तक भी नहीं पहुंच सकेगी लेकिन शोरना ने आखिरी पांच ओवरों में तस्वीर बदल दी। उन्होंने 35 गेंद में तीन चौकों और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 51 रन बनाकर टीम को संकट से निकाला। रितु ने उनका बखूबी साथ देते हुए आठ गेंदों में 19 रन बनाये।
लगातार तीसरी जीत के साथ दक्षिण अफ्रीका अब भारत को चौथे स्थान पर धकेल कर चार मैचों में छह अंक लेकर तीसरे स्थान पर है। आस्ट्रेलिया चार मैचों में सात अंक लेकर शीर्ष पर और इंग्लैंड तीनों मैच जीतकर छह अंक के साथ दूसरे स्थान पर है। भारत के चार मैचों में चार अंक है और वह चौथे स्थान पर है।
You may also like
ये टोटका कर लो, पैसों की बारिश होगी',` कहकर बुलाता था होटल, फिर करता था काला जादू, और…
एक से चार करोड़ रुपए तक में बिकता` है ये दो मुंहा सांप, यौनवर्धक दवाई बनाने में होता है इस्तेमाल
भोम पुष्य नक्षत्र मंगलवार को….दीपावली पूर्व पहली खरीदी का मुहूर्त
भारत की पहचान आध्यात्मिक दृष्टिकोण में निहित : डॉ. मनमोहन वैद्य
देवर पर फिदा हुई भाभी, प्यार से बुलाया` कमरे में, कहा- 'सुनो, पति को हटाओ ना', फिर…