नई दिल्ली: इंग्लैंड की कप्तान नैट साइवर-ब्रंट ने महिला विश्व कप में अपना पांचवां शतक जड़ा और सोफी एक्लेस्टोन ने शानदार गेंदबाजी की जिससे इंग्लैंड ने शनिवार को श्रीलंका को 89 रनों से हरा दिया। साइवर-ब्रंट के 117 गेंदों पर 117 रन जिसमें 9 चौके और 2 छक्के शामिल थे। जिसके चलते इंग्लैंड की टीम 253 के स्कोर तक पहुंचा दिया। इसके बाद एक्लेस्टोन की शानदार गेंदबाजी के दम पर इंग्लैंड ने श्रीलंका को 45.4 ओवरों में 164 रनों पर समेट दिया। इंग्लैंड ने अपने तीनों मैच जीतकर 6 अंकों के साथ 8 टीमों की तालिका में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है जो मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से आगे है जिसके पांच अंक हैं।
सोफी एक्लेस्टोन की शानदार गेंदबाजी
हसिनी परेरा और हर्षिथा समरविक्रमा ने 58 रनों की अच्छी साझेदारी की और 95 तक पहुंच गए लेकिन इसके बाद एक्लेस्टोन ने श्रीलंका की पारी को ढहा दिया। एक्लेस्टोन की शानदार स्पिन गेंदबाजी के कारण श्रीलंका ने 4 ओवरों में सिर्फ 8 रन देकर तीन विकेट गंवा दिए। एक्लेस्टोन ने एलिस कैपसी द्वारा कैच कराए जाने के बाद परेरा को आउट किया इसके बाद लॉरेन बेल द्वारा कैच लपके जाने पर समरविक्रमा का विकेट लिया।
उन्होंने फिर चार रनों पर दिलहारी को बोल्ड कर दिया जिससे श्रीलंका 103 रन पर 4 विकेट खोकर फंस गई। अथापथु बल्लेबाजी करने लौटीं लेकिन तेजी से घूमती गेंद पर बोल्ड होकर एक्लेस्टोन का चौथा शिकार बन गईं। इस मैच में एक्लेस्टोन के आंकड़े शानदार रहा। एक्लेस्टोन ने 10 ओवर में 17 रन देकर 4 विकेट हासिल किए। इस स्पैल में 3 ओवर मेडन थे।
नैट साइवर-ब्रंट ने किया कमाल
इससे पहले साइवर-ब्रंट जिन्हें उदेशिका प्रबोधिनी ने तीन रनों पर जीवनदान दिया था ने इस मौके का पूरा फायदा उठाया और अपने वनडे करियर का 10वां और महिला विश्व कप में रिकॉर्ड पांचवां शतक बनाया। श्रीलंका का पीछा तब शुरुआती झटके से प्रभावित हुआ जब कप्तान चमारी अथापथु मांसपेशियों में ऐंठन के कारण 7 रनों पर रिटायर्ड हर्ट हो गईं और उन्हें स्ट्रेचर पर मैदान से बाहर ले जाना पड़ा।
साइवर-ब्रंट ने गेंदबाजी में भी योगदान दिया और पांच ओवरों में 2 विकेट लिए जबकि चार्ली डीन ने 9 ओवरों में 47 रन दिए और 2 विकेट लिए।
सोफी एक्लेस्टोन की शानदार गेंदबाजी
हसिनी परेरा और हर्षिथा समरविक्रमा ने 58 रनों की अच्छी साझेदारी की और 95 तक पहुंच गए लेकिन इसके बाद एक्लेस्टोन ने श्रीलंका की पारी को ढहा दिया। एक्लेस्टोन की शानदार स्पिन गेंदबाजी के कारण श्रीलंका ने 4 ओवरों में सिर्फ 8 रन देकर तीन विकेट गंवा दिए। एक्लेस्टोन ने एलिस कैपसी द्वारा कैच कराए जाने के बाद परेरा को आउट किया इसके बाद लॉरेन बेल द्वारा कैच लपके जाने पर समरविक्रमा का विकेट लिया।
‘Alexa, please play Ecclestone’
— AsliBCCIWomen (@AsliBCCIWomen) October 11, 2025
Alexa- ‘Sorry, Ecclestone is unplayable’
Sophie Supremacy! 🫡
10-3-17-4 #CWC2025 #ENGvSL pic.twitter.com/nZc0bc9b8v
उन्होंने फिर चार रनों पर दिलहारी को बोल्ड कर दिया जिससे श्रीलंका 103 रन पर 4 विकेट खोकर फंस गई। अथापथु बल्लेबाजी करने लौटीं लेकिन तेजी से घूमती गेंद पर बोल्ड होकर एक्लेस्टोन का चौथा शिकार बन गईं। इस मैच में एक्लेस्टोन के आंकड़े शानदार रहा। एक्लेस्टोन ने 10 ओवर में 17 रन देकर 4 विकेट हासिल किए। इस स्पैल में 3 ओवर मेडन थे।
नैट साइवर-ब्रंट ने किया कमाल
इससे पहले साइवर-ब्रंट जिन्हें उदेशिका प्रबोधिनी ने तीन रनों पर जीवनदान दिया था ने इस मौके का पूरा फायदा उठाया और अपने वनडे करियर का 10वां और महिला विश्व कप में रिकॉर्ड पांचवां शतक बनाया। श्रीलंका का पीछा तब शुरुआती झटके से प्रभावित हुआ जब कप्तान चमारी अथापथु मांसपेशियों में ऐंठन के कारण 7 रनों पर रिटायर्ड हर्ट हो गईं और उन्हें स्ट्रेचर पर मैदान से बाहर ले जाना पड़ा।
साइवर-ब्रंट ने गेंदबाजी में भी योगदान दिया और पांच ओवरों में 2 विकेट लिए जबकि चार्ली डीन ने 9 ओवरों में 47 रन दिए और 2 विकेट लिए।
You may also like
बिहार चुनाव को लेकर NDA में सीट शेयरिंग का ऐलान, BJP और JDU को 101 सीटें, चिराग की पार्टी को 29 सीटें
'एक दीवाने की दीवानियत' का नया गाना 'दिल दिल दिल' का टीजर आउट
बिहार चुनाव 2025: हो गया सीटों का बंटवारा! BJP-JDU बराबर पर, चिराग-मांझी को मिली इतनी सीटें
सरकार में परेशान हो रहे लोग: सपा सांसद वीरेंद्र सिंह
एशियन यूथ गेम्स के लिए खिलाड़ियों को शुभकामना, बहरीन में लहराएगा तिरंगा: गौरव गौतम