नई दिल्ली: भारत की खिताबी यात्रा महिला वर्ल्ड कप 2025 में उतार चढ़ाव वाली रही। हालांकि 'विमिन इन ब्लू ने धैर्य और दृढ़ता का दामन थामे रखा और सपनों की नगरी मुंबई में सपने को हकीकत में बदलने की ना भूली जाने वाली कहानी लिख डाली। आइये आपको दिखाते हैं कि वर्ल्ड कप में भारत का सफर कैसा रहा।   
   
श्रीलंका को 59 रन से हराया
भारत ने वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत श्रीलंका पर जीत से की। 124 रन पर 6 विकेट गंवाने के बाद दीप्ति, अमनजोत ने स्कोर 269/8 तक पहुंचाया। दीप्ति ने 3/54 लेकर श्रीलंका को 211 पर समेट दिया।
   
पाकिस्तान को 88 रन से हराया
पाकिस्तान के खिलाफ भारत ने 247 रन बनाए। इसके बाद क्रांति गौड़ (3/20) ने पहले तीन में से दो विकेट निकालकर पाकिस्तान का स्कोर 26/3 कर दिया और आखिर में 159 रन पर सिमट गई।
   
साउथ अफ्रीका से मिली हार
टूर्नामेंट की पहली हार साउथ अफ्रीका के हाथों झेलनी पड़ी। सिर्फ 102 रन पर 6 विकेट गंवा देने के बाद ऋचा घोष ने 77 गेंद पर 94 रन की तूफानी पारी खेलकर टोटल को 251 रन तक पहुंचाया। हालांकि नाडिन डी क्लर्क ने 54 गेंद पर 84 रन ठोककर भारत से मैच छीन लिया।
   
ऑस्ट्रेलिया ने भी दिया झटका
भारत ने इस बार 330 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। स्मृति मंधाना (80) और प्रतिका रावल (75) ने अच्छी पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया ने एलिसा हीली (142 गेंदों में 107 रन) के बूते जीत दर्ज कर ली।
   
इंग्लैंड के हाथों नजदीकी हार
   
टूर्नामेंट में लगातार तीसरी हार मिली। इंग्लैंड ने हीदर नाइट (109) के शतक की बदौलत 288/8 का स्कोर बनाया। स्मृति मंधाना ( 88 ), हरमनप्रीत कौर (70) और दीप्ति (50) ने शानदार प्रदर्शन किया। लेकिन, इसके बावजूद भारत 4 रन से हार गया।
   
न्यूजीलैंड को D/L मेथड से हराया
'करो या मरो' के मुकाबले में स्मृति मंधाना (109) और प्रतिका रावल (122) ने शानदार शतक जमाए। भारत ने 49 ओवर में 340 / 3 का बनाया। भारत ने बारिश से बाधित मैच को 53 रन से अपने नाम कर सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली।
   
सेमीफाइनल में यादगार जीत
ऑस्ट्रेलिया ने फीबी लिचफील्ड के शतक और एलिस पेरी व एश्ले गार्डनर के अर्धशतकों की मदद से 338 रन बनाए। भारत की शुरुआत खराब रही। जेमिमा रोड्रिग्स (127) और हरमनप्रीत कौर (89) ने 150 रनों की साझेदारी कर भारत को मजबूती दी। जेमिमा अंत तक डटी रहीं और भारत को कुछ गेंदें शेष रहते ऐतिहासिक जीत दिला दी। यह वर्ल्ड कप नॉकआउट मैचों में अब तक की सबसे बड़ी सफल रन चेज थी।
   
फाइनल में सा. अफ्रीका से जीत
ताकतवर स्ट्राइकर शेफाली वर्मा ने 78 गेंद पर 87 रन की दमदार पारी खेलकर विपक्षी टीम को दबाव में डाला। दीप्ति शर्मा (58) और ऋचा घोष (34) ने टोटल को 298/7 तक पहुंचाया। फिर दीप्ति ने पांच विकेट लेकर साउथ अफ्रीका को 246 रन पर रोक दिया। शेफाली ने भी 2 अहम विकेट लिए।
  
श्रीलंका को 59 रन से हराया
भारत ने वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत श्रीलंका पर जीत से की। 124 रन पर 6 विकेट गंवाने के बाद दीप्ति, अमनजोत ने स्कोर 269/8 तक पहुंचाया। दीप्ति ने 3/54 लेकर श्रीलंका को 211 पर समेट दिया।
पाकिस्तान को 88 रन से हराया
पाकिस्तान के खिलाफ भारत ने 247 रन बनाए। इसके बाद क्रांति गौड़ (3/20) ने पहले तीन में से दो विकेट निकालकर पाकिस्तान का स्कोर 26/3 कर दिया और आखिर में 159 रन पर सिमट गई।
साउथ अफ्रीका से मिली हार
टूर्नामेंट की पहली हार साउथ अफ्रीका के हाथों झेलनी पड़ी। सिर्फ 102 रन पर 6 विकेट गंवा देने के बाद ऋचा घोष ने 77 गेंद पर 94 रन की तूफानी पारी खेलकर टोटल को 251 रन तक पहुंचाया। हालांकि नाडिन डी क्लर्क ने 54 गेंद पर 84 रन ठोककर भारत से मैच छीन लिया।
ऑस्ट्रेलिया ने भी दिया झटका
भारत ने इस बार 330 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। स्मृति मंधाना (80) और प्रतिका रावल (75) ने अच्छी पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया ने एलिसा हीली (142 गेंदों में 107 रन) के बूते जीत दर्ज कर ली।
इंग्लैंड के हाथों नजदीकी हार
टूर्नामेंट में लगातार तीसरी हार मिली। इंग्लैंड ने हीदर नाइट (109) के शतक की बदौलत 288/8 का स्कोर बनाया। स्मृति मंधाना ( 88 ), हरमनप्रीत कौर (70) और दीप्ति (50) ने शानदार प्रदर्शन किया। लेकिन, इसके बावजूद भारत 4 रन से हार गया।
न्यूजीलैंड को D/L मेथड से हराया
'करो या मरो' के मुकाबले में स्मृति मंधाना (109) और प्रतिका रावल (122) ने शानदार शतक जमाए। भारत ने 49 ओवर में 340 / 3 का बनाया। भारत ने बारिश से बाधित मैच को 53 रन से अपने नाम कर सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली।
सेमीफाइनल में यादगार जीत
ऑस्ट्रेलिया ने फीबी लिचफील्ड के शतक और एलिस पेरी व एश्ले गार्डनर के अर्धशतकों की मदद से 338 रन बनाए। भारत की शुरुआत खराब रही। जेमिमा रोड्रिग्स (127) और हरमनप्रीत कौर (89) ने 150 रनों की साझेदारी कर भारत को मजबूती दी। जेमिमा अंत तक डटी रहीं और भारत को कुछ गेंदें शेष रहते ऐतिहासिक जीत दिला दी। यह वर्ल्ड कप नॉकआउट मैचों में अब तक की सबसे बड़ी सफल रन चेज थी।
फाइनल में सा. अफ्रीका से जीत
ताकतवर स्ट्राइकर शेफाली वर्मा ने 78 गेंद पर 87 रन की दमदार पारी खेलकर विपक्षी टीम को दबाव में डाला। दीप्ति शर्मा (58) और ऋचा घोष (34) ने टोटल को 298/7 तक पहुंचाया। फिर दीप्ति ने पांच विकेट लेकर साउथ अफ्रीका को 246 रन पर रोक दिया। शेफाली ने भी 2 अहम विकेट लिए।
You may also like

हरिद्वार: 2 बीघा जमीन पर बनी अवैध मजार पर चला बुलडोजर, सीएम धामी के निर्देश पर प्रशासन का सख्त एक्शन

एसआईआर के ख़िलाफ़ ममता बनर्जी का प्रदर्शन, कहा- 'बंगाल में मतदाताओं को डराने की कोशिश'

महाराष्ट्र के मछुआरे कहलाएंगे किसान, पूरे देश में लागू हो सकता है यह मॉडल: मंत्री नितेश राणे

MHADA Lottery 2025: पुणे में 90 लाख का घर 28 लाख में, किस इलाके में किफायती फ्लैट, कैसे और कब आवेदन करें? जानें सबकुछ

IPL Aution: DC ने KKR से मांगे केएल राहुल के बदले 2 खिलाड़ी, अब कोलकात ने लिया बड़ा फैसला




