नवी मुंबई: महिला विश्व कप फाइनल में भारतीय महिला टीम ने बढ़िया खेल दिखाया है। टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी महिला टीम इंडिया के लिए शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना की ओपनिंग जोड़ी ने 17.4 ओवर में 104 रन जोड़े हैं। शेफाली वर्मा खासी आक्रामक रही हैं, जिन्होंने 7 चौके और 2 छक्के की मदद से 78 गेंद में 87 रन बनाए हैं। प्रतिका रावल की जगह टीम में सेमीफाइनल मैच से पहले शामिल की गईं शेफाली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ असफल हो गई थी। इसका पूरा गुस्सा उन्होंने अफ्रीकी गेंदबाजों के खिलाफ दिखाया है। अपनी पारी में शेफाली ने खासतौर पर ऐसा छक्का मारा है, जिसे देखकर पुरुष क्रिकेटर भी हैरान हो सकते हैं। मैच देखने के लिए पहुंचे 'क्रिकेट के भगवान' सचिन तेंदुलकर भी स्टैंड में बैठकर शेफाली के इस 73 मीटर लंबे छक्के को देखकर हैरान दिखाई दिए, जिसने उन्हें उनके ही आइकॉनिक सिक्सर की याद दिला दी है।
सीधे साइट स्क्रीन पर लगाया छक्काशेफाली वर्मा ने सचिन तेंदुलकर के ही स्टाइल में बल्ले को पूरा घुमाए बिना सीधा लॉन्ग स्ट्रेट में साइट स्क्रीन पर छक्का मारा है। अफ्रीकी टीम के लिए नादिने डि क्लार्क पारी का 15वां ओवर लेकर आई थीं। शेफाली वर्मा उनका सामना कर रही थीं, जो कई चौके लगा चुकी थीं। तीसरी गेंद पर शेफाली ने डि क्लार्क की गेंद को सचिन तेंदुलकर के स्टाइल में पूरा बल्ला घुमाए बिना स्ट्रेट में जबरदस्त पंच के साथ हवा में उछाल दिया। गेंद सीधे साइट स्क्रीन की तरफ गई और करीब 61 मीटर लंबी बाउंड्री को पार करते हुए आखिरकार 73 मीटर दूर जाकर गिरी। इस छक्के ने पूरे स्टेडियम में दर्शकों को जोश में भर दिया।
प्रतिका रावल की जगह आने का था दबावभारतीय टीम में शेफाली को शुरुआत में नहीं चुना गया था। उनकी बजाय प्रतिका रावल टीम में ओपनर के तौर पर मौजूद थीं, जो इस वर्ल्ड कप में जबरदस्त खेली हैं। प्रतिका रावल को आखिरी ग्रुप मैच में बांग्लादेश के खिलाफ डीवाई पाटिल स्टेडियम में ही फील्डिंग करते हुए घातक चोट लगी थी। उस समय वे टीम के लिए स्मृति मंधाना के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज थीं। उन्हें चोट के कारण बाहर होना पड़ा, जिसके बाद शेफाली को टीम में बुलाया गया था। इसे टीम इंडिया के लिए बड़ा झटका माना गया था। शेफाली पर भी इसके चलते बेहद दबाव था, जो सेमीफाइनल मेंस ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फ्लॉप होने के बाद और ज्यादा बढ़ गया था। लेकिन फाइनल मैच में शेफाली सही समय पर फॉर्म में लौटी हैं और अफ्रीकी गेंदबाजों की जमकर खबर ली है।
मां ने जताई थी मैच से पहले बढ़िया खेलने की उम्मीदशेफाली वर्मा की मां प्रवीण बाला ने फाइनल मैच से पहले अपनी बेटी से बढ़िया बल्लेबाजी की उम्मीद की थी। ANI से बातचीत में प्रवीण बाला ने कहा था कि हम बेहद उत्साहित हैं और शेफाली से पूरी आस है। वह शुरुआत से अंत तक बढ़िया खेलने के लिए प्रतिबद्ध है ताकि टीम जीत सके। हमने उसे कॉल किया था और शेफाली को पिछली परफॉर्मेंस को लेकर चिंता नहीं करने तथा अगले मैच में अपना बेस्ट देने के लिए उत्साहित किया था। हम आश्वस्त हैं कि टीम विश्व कप जीतेगी और हम दूसरी दीवाली मनाएंगे।
सीधे साइट स्क्रीन पर लगाया छक्काशेफाली वर्मा ने सचिन तेंदुलकर के ही स्टाइल में बल्ले को पूरा घुमाए बिना सीधा लॉन्ग स्ट्रेट में साइट स्क्रीन पर छक्का मारा है। अफ्रीकी टीम के लिए नादिने डि क्लार्क पारी का 15वां ओवर लेकर आई थीं। शेफाली वर्मा उनका सामना कर रही थीं, जो कई चौके लगा चुकी थीं। तीसरी गेंद पर शेफाली ने डि क्लार्क की गेंद को सचिन तेंदुलकर के स्टाइल में पूरा बल्ला घुमाए बिना स्ट्रेट में जबरदस्त पंच के साथ हवा में उछाल दिया। गेंद सीधे साइट स्क्रीन की तरफ गई और करीब 61 मीटर लंबी बाउंड्री को पार करते हुए आखिरकार 73 मीटर दूर जाकर गिरी। इस छक्के ने पूरे स्टेडियम में दर्शकों को जोश में भर दिया।
pic.twitter.com/PbhPn1fpYt
— Madhav Sharma (@HashTagCricket) November 2, 2025
There’s a long way to go in the big final but Shafali Verma deserves a lot of praise already. She was not in the initial squad, came in as a replacement and took on SA bowlers right from the word go.
It’s never easy to play aggressive game in the…
प्रतिका रावल की जगह आने का था दबावभारतीय टीम में शेफाली को शुरुआत में नहीं चुना गया था। उनकी बजाय प्रतिका रावल टीम में ओपनर के तौर पर मौजूद थीं, जो इस वर्ल्ड कप में जबरदस्त खेली हैं। प्रतिका रावल को आखिरी ग्रुप मैच में बांग्लादेश के खिलाफ डीवाई पाटिल स्टेडियम में ही फील्डिंग करते हुए घातक चोट लगी थी। उस समय वे टीम के लिए स्मृति मंधाना के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज थीं। उन्हें चोट के कारण बाहर होना पड़ा, जिसके बाद शेफाली को टीम में बुलाया गया था। इसे टीम इंडिया के लिए बड़ा झटका माना गया था। शेफाली पर भी इसके चलते बेहद दबाव था, जो सेमीफाइनल मेंस ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फ्लॉप होने के बाद और ज्यादा बढ़ गया था। लेकिन फाइनल मैच में शेफाली सही समय पर फॉर्म में लौटी हैं और अफ्रीकी गेंदबाजों की जमकर खबर ली है।
मां ने जताई थी मैच से पहले बढ़िया खेलने की उम्मीदशेफाली वर्मा की मां प्रवीण बाला ने फाइनल मैच से पहले अपनी बेटी से बढ़िया बल्लेबाजी की उम्मीद की थी। ANI से बातचीत में प्रवीण बाला ने कहा था कि हम बेहद उत्साहित हैं और शेफाली से पूरी आस है। वह शुरुआत से अंत तक बढ़िया खेलने के लिए प्रतिबद्ध है ताकि टीम जीत सके। हमने उसे कॉल किया था और शेफाली को पिछली परफॉर्मेंस को लेकर चिंता नहीं करने तथा अगले मैच में अपना बेस्ट देने के लिए उत्साहित किया था। हम आश्वस्त हैं कि टीम विश्व कप जीतेगी और हम दूसरी दीवाली मनाएंगे।
#WATCH | Rohtak, Haryana: On Women's World Cup 2025 Final, Shafali Verma's Mother Parveen Bala says, "... We all are excited and full of hope for Shafali, she is determined to perform well from start to finish to help the team win... We called and encouraged Shafali not to worry… pic.twitter.com/1WZhNsqo5h
— ANI (@ANI) November 2, 2025
You may also like

सचिवालय में अकाउंटेंट के पद पर कार्यरत एक व्यक्ति ने लगाया फांसी का फंदा

स्लीपर कोच बसों के चक्का जाम से सरकार को 10 करोड़ का राजस्व नुकसान

नेशनल लेवल के तीरंदाजी खिलाड़ी की ट्रेन से गिरने से मौत

भाजपा 'यूज एंड थ्रो' वाली पार्टी, अब नीतीश कुमार को भी समझ आ गया : अखिलेश यादव

प्रधानमंत्री मोदी ने राजधानी पटना में एनडीए उम्मीदवार के पक्ष में किया रोड शो




