जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि हम सबको कुर्बानी के लिए तैयार रहना पड़ेगा।
कुर्बानी देने के लिए तैयार हो जाओ
मौलाना महमूद मदनी ने कहा कि यह मुसलमानों का नहीं बल्कि दस्तूर का मामला है। हमारे घरों और मस्जिदों पर बुलडोजर चलाए जाते हैं। अब ऐसा करके वो संविधान पर बुलडोजर चला रहे हैं। हमें इनकी मुखालफत करनी पड़ेगी। मुसलमानों को कुर्बानी देने के लिए तैयार रहना पड़ेगा। कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने धरने को संबोधित करते हुए कहा कि आज मुल्क के ऐसे हालात बन गए हैं कि कानून की धज्जियां उड़ाई जा रही है।
अल्लाह मार देगा
बीजू जनता दल से सांसद मोहिबुल्लाह खान ने केंद्र सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि हमारे सुझाव को जेपीसी ने नहीं माना। ये मुसलमानों के धर्म में क्यों घुसना चाहते हैं। इन्हें हमारे धर्म में घुसने की जरूरत ही क्या है? हमारी कौम के अंदर सरकार घुसने की कोशिश कर रही है, इसका परिणाम बहुत बुरा होगा। आप लोग आग से खेल रहें हैं और आगे चलकर अल्लाह आपको मार देगा। आपको मालूम नहीं है कि अल्लाह की लाठी में आवाज नहीं होती है।
असदुद्दीन ओवैसी भी पहुंचे
दिल्ली के जंतर मंतर पर हो रहे इस प्रदर्शन में एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी, कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद समेत कई विपक्षी सांसद पहुंचे हुए हैं। मुस्लिम संगठनों और नेताओं का कहना है कि वक्फ संशोधन विधेयक 2024 प्रॉपर्टीज पर सरकार के कंट्रोल को बढ़ा देगा। नेताओं ने केंद्र सरकार को चेतावनी दी है कि अगर विधेयक पेश हुआ तो आगे फिर अच्छा नहीं होगा। बताया जा रहा है कि सरकार जल्द ही वक्फ संशोधन विधेयक 2024 संसद में पेश कर सकती है।
You may also like
बैंकिंग स्टॉक में तूफान, लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 6 लाख करोड़ रुपए बढ़ा, जानिए बाज़ार में तेज़ी के कारण
परिवार के साथ भारत पहुंचे अमेरिका के उपराष्ट्रपति JD Vance, आज रात आएंगे जयपुर
स्वस्थ जीवन शैली अपनाकर ठीक रखा जा सकता है लिवर: जेपी नड्डा
Vande Bharat Train: 'दीदी' के कोलकाता को 'पीएम मोदी' का मिलने जा रहा है खास तोहफा! इस मायने में होगा पहला
शूजीत सरकार का बॉलीवुड सितारों को चेतावनी: वेतन में कटौती करें या गायब हो जाएं