उत्तर प्रदेश में एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती के नए नियमों में बड़ा बदलाव किया गया है। नई नियमावली के तहत कंप्यूटर और कला विषय के लिए सहायक शिक्षक बनने के लिए बीएड डिग्री की अनिवार्यता खत्म कर दी गई है। अब इन दोनों विषयों में बीएड केवल अधिमानी योग्यता (वेटेज के लिए) के रूप में लागू होगी। इस बदलाव से संबंधित विषयों के हजारों अभ्यर्थियों को बड़ी राहत मिली है।
पूर्व नियमों के अनुसार कंप्यूटर विषय में सहायक शिक्षक के लिए बीटेक, बीई, कंप्यूटर साइंस या कंप्यूटर एप्लीकेशन में स्नातक डिग्री के साथ बीएड होना जरूरी था। अब बीएड अनिवार्य नहीं होगा लेकिन इसके होने पर अतिरिक्त वेटेज जरूर मिलेगा। कला विषय में भी बैचलर ऑफ फाइन आर्ट्स (बीएफए) डिग्री वालों के लिए बीएड की अनिवार्यता समाप्त कर इसे अधिमानी योग्यता बनाया गया है।
हालांकि, हालिया भर्ती परीक्षा के परिणाम कंप्यूटर विषय के अभ्यर्थियों के लिए निराशाजनक रहे। कुल 1667 पदों के लिए आयोजित परीक्षा में मात्र 36 अभ्यर्थी सफल हो सके। पुरुष वर्ग के 898 पदों पर केवल 30 अभ्यर्थी सफल हुए, जबकि महिला वर्ग में 775 पदों में से सिर्फ 6 पद ही भरे गए। इस तरह से कंप्यूटर विषय में 1600 से अधिक पद खाली रह गए।
29 जुलाई 2024 को आयोजित एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा में कंप्यूटर विषय के लिए 10,801 अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया था, लेकिन अधिकांश अभ्यर्थी न्यूनतम अर्हता अंक प्राप्त करने में असफल रहे। नई नियमावली से आने वाले समय में अधिक संख्या में अभ्यर्थियों के चयन होने की उम्मीद की जा रही है।
The post first appeared on .
You may also like
पहलगाम हमलाः जम्मू-कश्मीर में कई जगह बंद, पिछले 24 घंटों में क्या-क्या हुआ
RCB vs RR Dream11 Prediction, फैंटसी क्रिकेट टिप्स IPL 2025 के मैच-42 के लिए- 24 अप्रैल
job news 2025: असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों के लिए निकली हैं भर्ती, आवेदन की तारीख आ रही हैं पास में...
पहलगाम हमले से 'टीआरएफ' फिर सुर्खियों में, पाकिस्तान के आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का मुखौटा संगठन
(संशोधित) वक्फ संशोधन कानून से मुसलमान और इस्लाम की इज्जत बढ़ेगी : इन्द्रेश कुमार