स्कूल बंद: गुरुग्राम जिले में 100 मीटर से कम दूरी पर स्थित 15 प्राथमिक स्कूल बंद किए जाएंगे। हरियाणा मौलिक शिक्षा महानिदेशक ने जिला शिक्षा विभाग से दो दिन के भीतर ऐसे स्कूलों की सूची मांगी है। शिक्षा विभाग की ओर से सरकारी प्राथमिक और सरकारी कन्या प्राथमिक स्कूलों की सूची तैयार की जा रही है। इनमें स्थित स्कूलों को मर्ज करके कन्या प्राथमिक स्कूलों को बंद किया जाएगा।
हरियाणा मौलिक शिक्षा विभाग के सहायक निदेशक की ओर से शिक्षा विभाग को जारी निर्देशों में कहा गया है कि प्रदेश में कुल 194 सरकारी प्राथमिक विद्यालय और सरकारी कन्या प्राथमिक विद्यालयों की दूरी 100 मीटर से कम है। इनकी सूची जिले के खंड स्तर पर और डीडीओ स्तर पर बनाएं। इन विद्यालयों से पुष्टि करवाएं कि वे सूची में मौजूद हैं। यह जिले से संबंधित है या नहीं, इसकी जांच कर दो दिन के भीतर यानी 14 मई तक अपनी टिप्पणी सहित निदेशालय को भेजें।
इसके अतिरिक्त यदि उपरोक्त सूची के अतिरिक्त जिले में कोई अन्य विद्यालय है तो उस पर टिप्पणी करें तथा उसे सूची में शामिल कर निदेशालय के ई-मेल पर हर हाल में भेजना सुनिश्चित करें।
प्राथमिक शिक्षक संघ ने किया विरोध : जिला प्राथमिक शिक्षक संघ ने 100 मीटर से कम दूरी पर स्थित प्राथमिक विद्यालयों को बंद करने का विरोध किया है। संघ के जिला अध्यक्ष अशोक प्रजापति ने कहा कि जिले में 15 से अधिक ऐसे विद्यालय हैं, जिनकी दूरी बहुत कम है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि उन्हें बिना सुविधा दिए बंद कर दिया जाए। विद्यालयों में शिक्षकों और सुविधाओं की कमी है। इस कारण बच्चों की संख्या कम रहती है।
स्कूलों की सूची बनाई जाएगी
शिक्षा विभाग के अनुसार शहर में सौ मीटर से कम दूरी पर स्थित स्कूलों की संख्या आठ से दस है। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्र के स्कूलों की संख्या भी इतनी ही होगी। इन स्कूलों में 40 से 50 बच्चे हैं, जिनमें शिक्षकों की संख्या दो है। कई मिडिल स्कूल भी हैं, जो पास में ही बने हैं। इसमें लड़के और लड़कियों के लिए अलग-अलग स्कूल हैं। इन सभी स्कूलों की सूची बनाकर बेसिक शिक्षा विभाग को भेजी जाएगी।
You may also like
50s का सबसे बड़ा स्टार, बस स्टॉप पर असहाय हालत में देख अमिताभ बच्चन खा गए थे गच्चा, बताया था क्यों नहीं दी लिफ्ट
'हो गया मेरा काम....', पटना में राहुल गांधी कम शब्दों में बोल गए बड़ी बात
गोविन्दा अमिताभ और रजनीकांत को सेट पर खूब करवाते थे इंतजार, सफलता के साथ देर से पहुंचने की लगी थी लत
धमकियों से परेशान होकर जहर खा लिया, सुसाइड नोट में लिखा- दो लाख के लिए मिल रही थीं धमकियां
मंत्री शाह के मामले में इंदौर पुलिस ने की शुरू की जांच, बढ़ सकती है धाराएं