सूखे और गर्मी की मार झेल रहे बुंदेलखंड के लोगों के लिए आज की मौसम की खबर बहुत मायने रखती है। पिछले कई दिनों से जारी उमस और तेज धूप ने सबको बेहाल कर रखा है और हर कोई बस आसमान की ओर टकटकी लगाए बैठा है।तो चलिए जानते हैं कि आज, 10सितंबर2025,को झांसी,चित्रकूट,ललितपुर और बांदा समेत पूरे बुंदेलखंड क्षेत्र में मौसम का मिजाज कैसा रहने वाला है।क्या आज होगी बारिश?मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक,आज बुंदेलखंड के लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है। मॉनसून के एक बार फिर सक्रिय होने की वजह से आज क्षेत्र के कई इलाकों में बादल छाए रहेंगे।झांसी,ललितपुरऔर आस-पास के क्षेत्रों में दोपहर के बाद गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। वहीं,चित्रकूट और बांदामें भी कुछ स्थानों पर बूंदाबांदी हो सकती है। हालांकि,किसी बहुत भारी बारिश का अनुमान नहीं है,लेकिन यह हल्की बारिश भी तपती धरती को राहत देने के लिए काफी होगी।किसानों को भी मिलेगा फायदायह बारिश किसानों की फसलों,खासकर धान और तिल,के लिए अमृत की बूंदों की तरह काम करेगी। जो फसलें पानी की कमी से मुरझा रही थीं,उन्हें इससे नई जिंदगी मिलेगी।उमस से अभी नहीं मिलेगी पूरी निजातभले ही बारिश से तापमान में थोड़ी गिरावट आएगी,लेकिन हवा में नमी बढ़ने के कारण उमस का असर बना रह सकता है।कुल मिलाकर,आज का दिन बुंदेलखंड के लिए उम्मीदों भरा है। आसमान में छाए बादल गर्मी से थोड़ी राहत ज़रूर दिलाएंगे।
You may also like
छात्रा ने उठाया लड़की होने का फायदा परीक्षा` कॉपी में लिखी ऐसी बात। मास्टर जी के उड़ गए तोते।
भांजे के साथ अकेली थी मामी तभी आ` गए मामा नज़ारा जो देखा फिर शुरू ऐसा खेल की जिसे भी लगा पता रह गया दंग
350 साल से इस गांव के आंगन में` नहीं हुई शादी, बहू भी पहली रात गुजारती है घर से दूर, जाने क्यों
सरकार का प्रयास महिलाएं सामाजिक राजनैतिक और आर्थिक रूप से बनें सशक्त : रेनू गौड़
धार्मिक पर्यटन और नागरिक सुविधाएं होंगी विकास की कुंजी : श्याम सुन्दर