Today's weather update : आखिरकार,गुलाबी ठंड ने दस्तक दे ही दी है। दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में सुबह-शाम अब ठंडी हवाएं सिहरन पैदा करने लगी हैं,जिसके चलते पारा भी लुढ़कना शुरू हो गया है। उत्तर प्रदेश और बिहार में सुबह-शाम कोहरे की हल्की चादर बिछने लगी है,तो वहीं पहाड़ों पर मौसम ने अपनी असली रंगत दिखानी शुरू कर दी है,जहाँ बर्फबारी का अलर्ट जारी किया गया है।चलिए जानते हैं,आज देशभर का मौसम कैसा रहने वाला है।दिल्ली: ठंडक के साथ'ज़हरीली'धुंध की सुबहराजधानी दिल्ली में लोगों को अब सुबह-शाम ठंड का एहसास होने लगा है। हालांकि,अभी कड़ाके की सर्दी दूर है,लेकिन प्रदूषण वाली धुंध ने सुबह की हवा को'ज़हरीला'बना दिया है,जिससे विजिबिलिटी (दृश्यता) काफी कम हो गई है।मौसम विभाग के मुताबिक,आज दिन भर मौसम सुहावना बना रहेगा। अच्छी खबर यह है कि एक पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की वजह से आज और कल दिल्ली में हल्की बारिश होने की भी संभावना है,जिससे प्रदूषण से थोड़ी राहत मिल सकती है।यूपी-बिहार: अब कोहरे का आगाज़उत्तर प्रदेश और बिहार में भी मौसम का मिजाज तेजी से बदल रहा है। पूर्वी यूपी में तो सुबह-शाम कोहरे की चादर बिछने लगी है,जिससे तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है।इन जिलों में रहेगा कोहरा:आज पूर्वी यूपी के वाराणसी,गोरखपुर,अयोध्या,प्रयागराज,मिर्जापुर और रायबरेली समेत आसपास के कई जिलों में सुबह के वक्त कोहरा छाया रह सकता है।बिहार का हाल:बिहार में भी ठंड ने असर दिखाना शुरू कर दिया है। दिन में भले ही धूप निकल रही हो,लेकिन सुबह और शाम के वक्त अच्छी-खासी ठंड महसूस हो रही है।पहाड़ों पर बर्फबारी,मैदानों में बारिश की चेतावनीअसली सर्दी का मज़ा तो पहाड़ों पर शुरू हो चुका है। मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों के लिए बारिश और बर्फबारी की चेतावनी जारी की है:4नवंबर:जम्मू-कश्मीर,लद्दाख और हिमाचल प्रदेशमें हल्की से मध्यम बारिश के साथबर्फबारीहोने की संभावना है।उत्तराखंडमें भी हल्की बारिश हो सकती है।5नवंबर:बारिश का यह दौर मैदानी इलाकों की ओर बढ़ेगा।पंजाब,हरियाणा,चंडीगढ़,दिल्लीऔरपश्चिमी उत्तर प्रदेशमें गरज के साथ बारिश हो सकती है,जिससे तापमान में और गिरावट आएगी।6नवंबर:पूर्वी राजस्थानऔरउत्तरी मध्य प्रदेशके कुछ हिस्सों में हल्की बारिश होने की संभावना है।कुल मिलाकर,अब समय आ गया है कि आप अपने गर्म कपड़े निकाल लें,क्योंकि मौसम अब पूरी तरह से सर्दियों के रंग में रंगने वाला है।  
You may also like

Stock Market closing: शेयर बाजार में हाहाकार... सेंसेक्स 519 अंक लुढ़का, निफ्टी में भी बड़ी गिरावट

Rashifal 5 nov 2025: इन राशियों के जातकों के लिए शुभ होगा दिन, मिलेगी सफलता, जाने क्या कहता हैं राशिफल

क्या आप जानते हैं दुनिया में सबसे ज्यादा कौन सा मांस खाया जाता है?

New nomination rule: क्या बैंक अकाउंट में नॉमिनी जोड़ना जरूरी है? जानिए क्या कहते हैं नये नियम

दक्षिण अफ्रीका की मुश्किल बढ़ी, पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर हुए डेवाल्ड ब्रेविस





