नई दिल्ली। बिहार के दरभंगा में कांग्रेस पार्टी के मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गाली देने वाले शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए शख्स का नाम मोहम्मद रिजवी है। दरभंगा बीजेपी के जिलाध्यक्ष आदित्यनाथ नारायण मन्ना ने इस मामले में सिमरी थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी। दरअसल कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और आरजेडी विधायक तेजस्वी यादव के द्वारा अन्य विपक्षी दलों के साथ मिलकर संयुक्त रूप से बिहार में वोटर अधिकार यात्रा निकाली जा रही है। कल गुरुवार को वोटर अधिकार यात्रा दरभंगा पहुंचनी थी। इसके लिए वहां मंच सजाया गया था और उसी मंच से मोहम्मद रिजवी नाम के शख्स ने पीएम नरेंद्र मोदी को गाली दी थी।
पीएम मोदी को गाली दिए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसके बाद कांग्रेस की कड़ी आलोचना हुई। बीजेपी नेताओं समेत सोशल मीडिया यूजर्स ने भी प्रधानमंत्री की दिवंगत मां के लिए इस प्रकार की अभद्र भाषा इस्तेमाल किए जाने को लेकर कांग्रेस को निशाने पर लिया था। हालांकि बाद में युवा कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय सचिव मोहम्मद नौशाद ने इस कृत्य की निंदा करते हुए क्षमा मांगी थी। आपको बता दें कि मोहम्मद नौशाद की ओर से ही दरभंगा में वोटर अधिकार यात्रा के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।
Watch: Former Indian Youth Congress National Secratary, Mohd Naushad says, "Yesterday I had a program in Bitholi as part of Rahul Gandhi’s Voter Rights Yatra... We have been party workers for 20 years and we would never stoop to such cheap and disgraceful behavior. He is our… pic.twitter.com/noAy6YYEFu
— IANS (@ians_india) August 28, 2025
बीजेपी नेता ने अपनी एफआईआर में मोहम्मद नौशाद का नाम भी लिखाया था। वहीं नौशाद ने वीडियो जारी कर कहा था कि कल राहुल गांधी की मतदाता अधिकार यात्रा के तहत बिठौली में मेरा एक कार्यक्रम था, हम 20 साल से पार्टी कार्यकर्ता हैं और हम इस तरह के घटिया और अपमानजनक व्यवहार पर कभी नहीं उतरेंगे। मोदी पूरे देश के प्रधानमंत्री हैं। और उनको अपशब्द बोले जाने के मामले में मैंने पूछताछ की। जिसने भी इस तरह की अभद्र टिप्पणी की, मैं उसकी कड़ी निंदा करता हूं और इसके लिए क्षमा चाहता हूं।
The post Man Arrested For Abusing PM Narendra Modi : पीएम नरेंद्र मोदी को गाली देने वाला मोहम्मद रिजवी गिरफ्तार, दरभंगा में कांग्रेस के मंच से बोले थे अपशब्द appeared first on News Room Post.
You may also like
भाजपा का अगला राष्ट्रीय अध्यक्ष कौन? मोहन भागवत ने दिया बड़ा बयान, RSS तय करेगा नया चेहरा!
ये हैं भारत के 7 आश्रम जहां ठहर सकते हैं मुफ्त में नहीं लगता एक भी पैसा खाना-पीना सब कुछ फ्री यहां खूबसूरती भी है और दिल का सुकून भी`
जब लिफ्ट में हुई जीनत अमान और सब्यसाची की मुलाकात, अभिनेत्री ने सुनाया मजेदार किस्सा
अमेरिका में रोडलेस एरिया कंजर्वेशन रूल होगा रद्द, वनों की कटाई के साथ सड़क निर्माण का रास्ता साफ
डकैती की योजना में निकले पांच अपराधी हथियार समेत गिरफ्तार