मॉस्को। यूक्रेन से साढ़े तीन साल से जारी युद्ध के कारण रूस को अमेरिका और यूरोपीय देशों ने निशाने पर लिया हुआ है। वहीं, रूस ने इस युद्ध के बावजूद कैंसर के खिलाफ वैक्सीन तैयार करने का एलान किया है। रूस की फेडरल मेडिकल एंड बायोलॉजिकल एजेंसी यानी एफएमबीए की प्रमुख वेरोनिका स्कोवोर्तसोवा ने एलान किया है कि एंटरोमिक्स कैंसर वैक्सीन इंसान को देने के लिए तैयार है। रूस में बनी ये कैंसर वैक्सीन एमआरएनए आधारित है। वेरोनिका के मुताबिक ये कैंसर वैक्सीन रूस में सभी प्री-क्लीनिकल टेस्ट पास कर चुकी है। टेस्ट में कैंसर वैक्सीन की सुरक्षा और असर साबित हो चुके हैं।
रूस की एफएमबीए की प्रमुख वेरोनिका स्कोवोर्तसोवा ने कैंसर वैक्सीन तैयार होने की जानकारी दी है।रूस की न्यूज एजेंसी इतर तास के अनुसार एफएमबीए की प्रमुख वेरोनिका स्कोवोर्तसोवा ने बताया कि शुरुआत में ये वैक्सीन कोलोन कैंसर के इलाज के लिए इस्तेमाल की जाएगी। वेरोनिका ने ईस्टर्न इकोनॉमिक फोरम में इस वैक्सीन के बारे में एलान किया। उन्होंने बताया कि रूस में बनी कैंसर वैक्सीन ने शानदार प्रदर्शन किया है। वेरोनिका स्कोवोर्तसोवा ने बताया कि कैंसर वैक्सीन तैयार करने के लिए रूस में कई साल तक शोध किया गया। बीते तीन साल से जरूरी प्री-क्लीनिकल टेस्ट ही किए जा रहे थे। टेस्ट में पास होने के बाद वैक्सीन लगाने के लिए सरकारी मंजूरी का इंतजार किया जा रहा है।
प्री-क्लीनिकल ट्रायल में पता चला कि बार-बार इस्तेमाल करने पर भी कैंसर की वैक्सीन प्रभावशाली रहती है। शोध करने वालों ने देखा कि कैंसर वैक्सीन के इस्तेमाल से ट्यूमर का आकार और उसका विकास घटता है। टेस्ट के दौरान जिन मरीजों को वैक्सीन दी गई, उनके जिंदा रहने की दर भी ज्यादा पाई गई। इस वैक्सीन का कोलोन कैंसर के मरीजों पर इस्तेमाल तो होगा, लेकिन सथ ही दिमाग और आंख के खास तरह के कैंसर के लिए बन रही वैक्सीन को तैयार करने में भी मदद मिलने वाली है। रूस में दिमाग और आंख के कैंसर के लिए वैक्सीन बनाने का काम भी चल रहा है।
The post Russia Cancer Vaccine: रूस ने बना डाली कैंसर खत्म करने वाली वैक्सीन!, टेस्ट में सफल होने का दावा appeared first on News Room Post.
You may also like
Gem Astrology : पैसों की तंगी से छुटकारा ,इस चमत्कारी रत्न को पहनते ही घर आएगा खूब पैसा, आज ही आजमाएं
IND vs WI 2025: 'वेस्टइंडीज के गेंदबाजों की पिटाई मत करना' – ब्रायन लारा ने यशस्वी जायसवाल से किया अनुरोध, देखें वायरल वीडियो
Health And Weight Loss: क्या आप 60 की उम्र में भी 30 जैसी फिटनेस पाना चाहती हैं? तो इन 3 बातों का ध्यान रखें
रविवार को भूलकर भी ना खरीदें ये 5 चीजें ,कहीं रूठ न जाएं सूर्य देव और हो जाए बर्बादी
बिहार विधानसभा चुनाव के लिए एनडीए में सीटों का बँटवारा, महागठबंधन के लिए क्या हैं संकेत?