कोलकाता। पश्चिम बंगाल के शिक्षक भर्ती घोटाला में सीबीआई ने कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी है। शिक्षक भर्ती घोटाला की चार्जशीट में पश्चिम बंगाल प्राथमिक शिक्षा परिषद के पूर्व अध्यक्ष और ममता बनर्जी की टीएमसी के विधायक मानिक भट्टाचार्य और टीएमसी के ही पूर्व नेता विभास अधिकारी के नाम जांच एजेंसी ने दिए हैं। सीबीआई की चार्जशीट में कहा गया है कि आरोपियों का शिक्षक भर्ती घोटाला में हाथ है। सीबीआई ने आरोप लगाया है कि आरोपियों ने एजेंटों के जरिए करोड़ों की रकम हासिल की। जांच एजेंसी ने ये भी कहा है कि पैसा देने के बाद भी कई अभ्यर्थियों को नौकरी नहीं मिली।
शिक्षक भर्ती घोटाला में टीएमसी विधायक मानिक भट्टाचार्य भी आरोपी बनाए गए हैं।सीबीआई ने मानिक भट्टाचार्य को गिरफ्तार कर जेल भी भेजा था। फिलहाल टीएमसी विधायक मानिक भट्टाचार्य जमानत पर हैं। पश्चिम बंगाल शिक्षक भर्ती घोटाला में सीबीआई की चार्जशीट में कहा गया है कि सरकारी स्कूलों में नौकरी चाहने वालों के फर्जी इंटरव्यू भी लिए गए। सीबीआई ने दावा किया है कि जिनके इंटरव्यू हुए, उन्होंने पैसे दिए थे। चार्जशीट में सीबीआई ने ये भी कहा है कि प्राथमिक शिक्षा बोर्ड की पूर्व सचिव रत्ना चक्रवर्ती ने मानिक भट्टाचार्य के निर्देशों पर काम किया। इस तरह रत्ना चक्रवर्ती भी पश्चिम बंगाल शिक्षक भर्ती घोटाला में आरोपी बनाई गई हैं। जांच एजेंसी ने चार्जशीट में कहा है कि तीनों ही शिक्षक भर्ती घोटाला में शामिल हैं।
कलकत्ता हाईकोर्ट ने पश्चिम बंगाल शिक्षक भर्ती घोटाला की जांच सीबीआई को सौंपी थी। कई अभ्यर्थियों ने सिलेक्शन न होने पर कलकत्ता हाईकोर्ट का रुख किया था। सीबीआई की जांच रिपोर्ट के आधार पर कलकत्ता हाईकोर्ट ने तमाम भर्तियां रद्द कर दी थीं। इसके बाद राज्य सरकार ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था, लेकिन वहां से भी उसे झटका लगा। सुप्रीम कोर्ट ने भी माना कि शिक्षक भर्ती घोटाला हुआ है। सुप्रीम कोर्ट के फैसले से पश्चिम बंगाल के सरकारी स्कूलों के लिए चुने गए 25753 अभ्यर्थियों की नौकरी गई। पश्चिम बंगाल शिक्षक और गैर शिक्षक स्टाफ की नियुक्ति का काम 2016 में हुआ था। इसमें 5 से 15 लाख रुपए घूस लेने का आरोप लगा है।
The post West Bengal Teachers Recruitment Scam: पश्चिम बंगाल शिक्षक भर्ती घोटाला में सीबीआई ने दाखिल की चार्जशीट, ममता बनर्जी की टीएमसी के विधायक मानिक भट्टाचार्य समेत इनको बनाया आरोपी appeared first on News Room Post.
You may also like
इटावा: शिवपाल यादव ने भाई-दूज पर बहन से करवाया तिलक, लिया आशीर्वाद
Chhath 2025 : छठी मैया कौन हैं ? छठ महापर्व पर क्यों होती है छठी मैया के साथ सूर्यदेव की पूजा
रवि शास्त्री ने चुने टॉप पांच भारतीय ODI क्रिकेटर्स, सचिन से पहले लिया विराट कोहली का नाम
जिला जेल में बंद भाइयों का तिलक करने पहुंची 800 से अधिक बहनें
सर्दीं के मौसम में लहसुन का सेवन क्यों होता है फायदेमंद, औषधीय गुणों से भरपूर