पटना। बिहार विधानसभा चुनाव के लिए विपक्ष के महागठबंधन में सीटों का बंटवारा अभी नहीं हो सका है। जबकि, पहले दौर की वोटिंग 6 नवंबर को होनी है और इसके लिए नामांकन 17 अक्टूबर यानी कल तक ही होंगे। खबरों के मुताबिक आरजेडी के तेजस्वी यादव और कांग्रेस के राहुल गांधी के बीच 65 और 58 का पेच फंसा है। कांग्रेस कम से कम 65 सीट चाहती है और तेजस्वी यादव कांग्रेस को 58 से ज्यादा सीट नहीं देना चाहते और आरजेडी को 138 सीट पर लड़ाना चाहते हैं। अब लग रहा है कि तेजस्वी से मामला बनते न देखकर कांग्रेस ने खेल शुरू किया है! कांग्रेस ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए 16 उम्मीदवारों को टिकट बांट दिया है।
आज मेरा हृदय गहरी कृतज्ञता और अपार स्नेह से भरा हुआ है। मैं कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का तहे दिल से आभार व्यक्त करता हूँ, जिन्होंने मुझ पर एक बार फिर विश्वास जताया और मुझे कुटुंबा का प्रतिनिधित्व करने का यह अमूल्य अवसर प्रदान किया है।
— Rajesh Ram (@rajeshkrinc) October 15, 2025
यह सम्मान केवल मेरा नहीं, बल्कि आप… pic.twitter.com/KudMFQLnhv
कांग्रेस ने बुधवार को बिहार विधानसभा की औरंगाबाद सीट से आनंद शंकर सिंह, राजापाकड़ से प्रतिमा दास, बछवर सीट से शिव प्रकाश गरीब, बाराबीघा से त्रिशूलधारी सिंह, नालंदा सीट से कौशलेंद्र कुमार, वासिरगंज से शशि शेखर सिंह, कुटुंबा से राजेश राम, बेगूसराय से अमिता भूषण, अमरपुर सीट से जीतेंद्र सिंह, गोपालगंज से ओम प्रकाश गर्ग, मुजफ्फरपुर से विजेंद्र चौधरी, गोविंदगंज से शशिभूषण राय, रोसड़ा से बीके रवि, लखीसराय से अमरेश कुमार, सुल्तानगंज से ललन कुमार और बिक्रम सीट से अनिल कुमार को टिकट देकर बिहार विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन करने को कह दिया। बता दें कि 2020 में कांग्रेस ने बिहार विधानसभा की 70 सीट पर चुनाव लड़ा था और उसके सिर्फ 19 प्रत्याशी ही जीते थे।
इससे पहले बुधवार को ही तेजस्वी यादव ने बिहार विधानसभा की राघोपुर सीट से पर्चा भर दिया था। आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव और तेजस्वी यादव बीते दिनों दिल्ली गए थे, लेकिन महागठबंधन में सीट बंटवारे पर बात करने के लिए राहुल गांधी या मल्लिकार्जुन खरगे से उनकी मुलाकात नहीं हुई थी। जिसके बाद लालू ने पटना लौटकर कुछ सिंबल बांटे थे। जबकि, तेजस्वी जब दिल्ली से लौटे, तो सिंबल वापस ले लिए। वहीं, महागठबंधन में शामिल सीपीआई-एमएल ने 18 प्रत्याशियों को टिकट दे दिया। जबकि, सीपीआई ने 6 और सीपीएम ने 6 प्रत्याशी उतारने का एलान कर दिया है। वहीं, महागठबंधन में शामिल वीआईपी के मुकेश सहनी कम से कम 22 सीट चाहते हैं। उनकी पार्टी का कहना है कि 18 सीट पर आरजेडी से बात तय हो गई है। इसके अलावा और 4 और सीट भी वीआईपी को देने का भरोसा मिला है।
The post Congress Vs RJD In Bihar: तेजस्वी और राहुल में 65 और 58 का फंसा पेच तो कांग्रेस ने शुरू किया खेल!, बिहार में इतने उम्मीदवारों को बांट दिया टिकट appeared first on News Room Post.
You may also like
सुपरस्टार कपल की बेटी जो बनना चाहती थीं CA, लेकिन बनी अभिनेत्री, शादी के बाद बॉलीवुड छोड़ बनी सक्सेसफुल बिजनेसवुमन
भगोड़े चाहे कहीं भी छुपे क्यों न हों, भारतीय अदालत के सामने लेकर आएंगे: अमित शाह
विराट कोहली और शुभमन गिल का दोस्ताना अंदाज आया सामने, कुछ ही घंटों में मिले 30 लाख के ज्यादा लाइक
दिवाली का महत्व: त्रेता युग की पहली दिवाली की कथा
बीजेपी में मैथिली ठाकुर के खिलाफ स्थानीय नेताओं का विरोध, अलीनगर में टिकट पर बगावत