नई दिल्ली। आज अक्षय तृतीया है। अक्षय तृतीया पर सोना खरीदना बहुत शुभ माना जाता है। अक्षय तृतीया पर टनों सोने की बिक्री होती है। अगर आप भी अक्षय तृतीया पर सोना खरीदने जा रहे हैं, तो ये खबर जरूर पढ़ लीजिए। ताकि पता चल जाए कि जब आप सोना खरीदने किसी ज्वेलर के यहां जाएंगे और वो आपको कैरेट के बारे में बताएगा, तो उस जेवर में कितने फीसदी सोना आपको मिलेगा।
भारत में अमूमन 22 कैरेट और 18 कैरेट के ही जेवर लोग खरीदते हैं। जिन जेवरों में हीरे और अन्य महंगे रत्न लगे होते हैं, उनको आम तौर पर 18 कैरेट में बनाया जाता है। जबकि, हार और बिना रत्नों के नेकलेस ज्यादातर 22 कैरेट में होते हैं। अब हम आपको बताते हैं कि कैरेट से कैसे पता करें कि आपने जो भी जेवर लिया है, उसमें कितना सोना है। पहले बात करते हैं 18 कैरेट की। 18 कैरेट के जेवर में सोने की मात्रा 75 फीसदी होती है। इसमें 25 फीसदी की मिलावट की जाती है। इस वजह से 18 कैरेट सोने के जेवर काफी मजबूत होते हैं और इनमें स्क्रैच वगैरा भी नहीं पड़ता है।
इसके अलावा 21 कैरेट सोने के आभूषण भी बनते हैं। हालांकि, भारत में आपको 21 कैरेट सोने के जेवर कम ही मिलेंगे। 21 कैरेट के जेवर में सोना की मात्रा 87.5 फीसदी होती है। इसमें बाकी मिलावट की जाती है। 21 कैरेट से बने जेवर भी काफी मजबूत होते हैं। वहीं, भारत में सबसे ज्यादा जेवर 22 कैरेट में बनते हैं। 22 कैरेट के जेवर में 91.6 फीसदी सोना होता है। इससे इसकी मजबूती कम होती है। वहीं, 24 कैरेट केे बार, बिस्कुट या सिक्के में 99.9 फीसदी सोना होता है। अगर आप अक्षय तृतीया पर सोना खरीदने जा रहे हैं, तो ये भी ध्यान रखें कि किसी नामचीन ज्वेलर के यहां ही जाएं। साथ ही सोना या जेवर खरीदने का बिल लें और ये भी जरूर देखें कि जेवर हॉलमार्क है या नहीं। हॉलमार्किंग होने से जेवर में सोने की उचित मात्रा मिलती है।
The post appeared first on .
You may also like
भारत-इजरायल संबंध को नुकसान पहुंचाने की साजिश ! इजरायली दूतावास ने किस वायरल दावे को बताया 'फर्जी'
बीएमसी के अधिकार क्षेत्र में 12,142 से ज्यादा प्रॉपर्टी का रजिस्ट्रेशन, 13 वर्षों में अप्रैल का सबसे अच्छा प्रदर्शन
'अंगूरी भाभी' फेम शुभांगी अत्रे ने बताया, क्यों खास है अक्षय तृतीया, पर्व पर क्या करती हैं खास
सेबी ने निवेशकों को 'ओपिनियन ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म' को लेकर दी चेतावनी
पंजाब ने रोका हरियाणा का पानी, कांग्रेस विधायक बोले- 'भटका रही आप सरकार, हम सीएम सैनी के साथ'