इंटरनेट डेस्क। इजरायल और हमास के बीच में अभी शांति चल रही है। लेकिन इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हमास को कड़ी चेतावनी दी है, उन्होंने हमास से कहा इजरायल के साथ हुए नाजुक युद्धविराम का पालन करे, उन्होंने कहा कि अगर हमास अच्छे व्यवहार नहीं करेगा तो उसे पूरी तरह खत्म कर दिया जाएगा।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो ट्रंप ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान बताया कि अमेरिकी प्रशासन के प्रतिनिधि मध्य पूर्व में शांति समझौते को मजबूत करने के लिए गए हैं और अमेरिका इस युद्धविराम को एक मौका देगा, लेकिन अगर हमास लगातार हमले करता रहा, तो इसका जवाब सख्ती से दिया जाएगा।
उन्होंने साफ़ किया कि वे अमेरिका की सेना भेजने की बात नहीं कर रहे, बल्कि ऐसे देश जो शांति योजना में शामिल हैं, वे आवश्यक कार्रवाई करेंगे, ट्रंप ने कहा, अगर मैं चाहूं तो इजरायल दो मिनट में अंदर जाकर काम निबटा देगा,लेकिन फिलहाल युद्धविराम को एक मौका दिया जा रहा है।
pc- BBC
You may also like
रेलवे टिकट कालाबाजारी के आरोप में आरपीएफ ने किया एक को गिरफ्तार
महिला विश्व कप: दक्षिण अफ्रीका ने डीएलएस नियम के तहत पाकिस्तान को 150 रन से हराया
पीकेएल-12: कप्तान विश्वास की धमक, बंगाल वारियर्स ने थलाइवाज को 44-43 से हराया
पीवीएल 2025: कोच्चि ब्लू स्पाइकर्स ने अहमदाबाद डिफेंडर्स को 3-1 से हराकर टूर्नामेंट को विदाई दी
जनता की आवाज का शायर: अदम गोंडवी और 'चमारों की गली' का विद्रोह