इंटरनेट डेस्क। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत को दुनिया के कई ताकतवर देशों का समर्थन मिला है। बता दें की इस हमले में 27 लोगों की मौत हो गई थी, इन मौतों के बाद सरकार ने पाकिस्तान पर अब तक कई प्रतिबंध लगा दिए है। वहीं इसके बाद से दुनिया के सभी देश एक सुर में आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई में समर्थन का ऐलान कर रहे है।
इन देशों में अमेरिका भी शामिल है, जिसने एक ताजा बयान जारी कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पूर्ण समर्थन देने का ऐलान किया है। आपको बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प पहले ही इस मुद्दे पर पीएम मोदी से फोन पर बात कर चुके हैं। मीडिया रिपोटर्स की माने तो अमेरिका की तरफ से यह ताजा बयान शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता टैमी ब्रूस की तरफ से आया है।
इससे पहले अमेरिका ने इस मुद्दे पर भारत और पाकिस्तान दोनों के साथ बात की थी। ब्रूस ने कहा कि हमले के बाद तनाव को देखते हुए ट्रम्प प्रशासन दोनों देशों की सरकारों के साथ लगातार संपर्क में है। विदेश विभाग के सचिव ने भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर और पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से बात की है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने पिछले सप्ताह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बताया था कि आतंकवाद के खिलाफ भारत के साथ अमेरिका मजबूती से खड़ा है और प्रधानमंत्री मोदी को हमारा पूरा समर्थन है।
pc-wikipedia.org
You may also like
हिमाचल कैबिनेट की बैठक दो दिन चलेगी, रिटायरमेंट आयु बढ़ाने सहित बड़े फैसलों की संभावना
पुंछ के सुरनकोट में संदिग्ध आतंकी ठिकाने से गोला-बारूद का भंडार बरामद
Terrorists Helper Jumped Into River To Escape From Security Forces : कुलगाम में आतंकियों की मदद करने वाला युवक सेना से बचने के लिए नदी में कूदा, डूबने से हुई मौत
One nation one tax: शराब पर राज्यों के अलग-अलग टैक्स से बढ़ी तस्करी, जानें क्या है समाधान
भारतीय रिज़र्व बैंक की नीतिगत ब्याज दरों में कटौती, 2025-26 में क्या बदलाव होगा?