इंटरनेट डेस्क। कोरोना दुनियाभर के लोगों को डरा रहा हैं, लगातार केस बढ़ रहे हैं ओर इसके साथ ही मौतों का आंकड़ा भी। आपने कोरोना की दूसरी लहर देखी होगी। उस समय तबाही के मंजर को आप कभी नहीं भूला पाएंगे। लाशों के ढेर, अस्पताल में बेड और ऑक्सीजन सिलेंडर के लिए दर-दर भटकते लोग, यहां तक की श्मशानों में भी मरने वालों को जलाने की जगह तक नहीं मिल पाई।
डरा रहा कोरोना
जानकारी के अनुसार कोरोना का वह दौर और डर धीरे-धीरे वापसी कर रहा है। देशभर में कोरोना वायरस के मामले 1047 हो गए हैं। वहीं मौत के आंकड़े भी धीरे-धीरे बढ़ते चले जा रहे हैं। अभी तक देशभर में कोरोना से 11 लोगों की मौत हो गई। ये आंकड़े किसी खतरे की घंटी से कम नहीं है। कोरोना वायरस के कारण महाराष्ट्र, राजस्थान, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक और मध्य प्रदेश में 11 मरीजों की मौत हो चुकी है।
यहां हैं सबसे ज्यादा एक्टिव मामले
वहीं एक्टिव मामलों की बात करें तो सबसे ज्यादा केरल में हैं। इसकी संख्या 430 है। वहीं महाराष्ट्र में 209, दिल्ली में 104, गुजरात में 83, कर्नाटक में 80, तमिलनाडु में 63, राजस्थान में 13 और मध्य प्रदेश में 5 केसेस हैं। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, पिछले एक हफ्ते में 787 नए मामले सामने आए हैं।
pc- aaj tak
You may also like
हरियाणाा से हवाई अड्डे की राह हुई आसान,द्वारका एक्सप्रेस-वे पर टनल का ट्रायल रन शुरू
सिरसा: सांसद सैलजा ने सीएम को लिखा पत्र, स्ट्रीट वेंडर्स के हक में उठाई आवाज
पानीपत: बदमाशों ने ट्रैक्टर चालक को लूटा, मामला दर्ज
अहिल्याबाई होलकर की जयंती पर दौड़ी झज्जर की महिलाएं, दिखाई प्रतिभा
हिसार के कण-कण में अणुव्रत की गूंज : डॉ. कुसुम लूनिया