इंटरनेट डेस्क। मुंबई में एक ऐसा मामला सामने आया हैं जो आपको हिलाकर रख देगा। इस घटना ने लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है। जानकारी के अनुसार यहां बीमा कंपनी में काम करने वाले मैनेजर ने महिला सहकर्मी को बेहोश करके उसके साथ रेप किया। इससे ज्यादा हैरान कर देने वाली बात है कि इस दौरान मैनेजर की पत्नी ने पूरी घटना का अश्लील वीडियो बनाया, यह पूरी घटना यहीं पर नहीं खत्म हुई दंपती ने महिला सहकर्मी को ब्लैकमेल किया और उससे लाखों रुपये भी वसूले।
क्या हुआ था
खबरों के अनुसार यह घटना मुंबई के पॉश इलाकें पनवेल में हुई, मैनेजर का सहकर्मी से परिचय कंपनी की एक ऑनलाइन मीटिंग में हुआ था। काम के सिलसिले में हुई यह जान-पहचान आगे चलकर निजी रिश्ते में बदल गई। इसके बाद जब महिला सहकर्मी मुंबई आई तो मैनेजर ने उसे घर बुलाया, जब मैनेजर वहां गया तो उसने महिला का को नशीली दवा देकर बेहोश कर दिया और महिला का यौन शोषण किया, इस दौरान मैनेजर की बीवी घटना का वीडियो बनाती रही।
वीडियो से ऐंठी मोटी रकम
मीडिया रिपोटर्स की माने तो इस मामले में पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान प्रदीप नामदेव नारले के रूप में हुई है। वह अंधेरी स्थित एक बीमा कंपनी में शाखा प्रबंधक के पद पर कार्यरत है। उसकी पत्नी रेणुका नारले और भाई प्रवीण नारले दोनों इस मामले में सह आरोपी हैं और फिलहाल दोनों फरार हैं, पुलिस उनकी तलाश कर रही है। सहकर्मी महिला ने बताया कि बलात्कार के बाद, मैनेजर और उसकी बीवी ने अश्लील वीडियो के सहारे मोटी रकम लूटी है।
pc- shutterstock.com
You may also like
 - मोसाद-आईडीएफ हाई अलर्ट पर, इजरायल पर फिर आतंकी हमले का खतरा, ईरान ने रची बहुत बड़ी साजिश
 - Bigg Boss 19 LIVE: प्रणित बने घर के नए कैप्टन, मालती और अमल की हुई तगड़ी लड़ाई, तान्या ने लगाई तिल्ली
 - मुसलमानों को शैतान के रूप में पेश करने वाला कथित वीडियो... सुप्रीम कोर्ट ने तय कर दी सुनवाई की तारीख
 - शहनाज गिल की फिल्म 'इक कुड़ी' देखकर निकले आरती सिंह के आंसू
 - गोमती नदी में अब गिरेगा साफ पानी! CG सिटी में निर्मित STP को लेकर आई बड़ी रिपोर्ट




