इंटरनेट डेस्क। इजरायल से नाराजगी लेना हमास को भारी पड़ता जा रहा हैं, गाजा पट्टी एक बार फिर इतिहास के सबसे भयावह मानवीय संकटों में से एक का गवाह बन गई है। यहां इजरायली सेना की कार्रवाई लगातार जारी है। इजरायल की तरफ से शुरू किए गए ‘गिदओन्स चारियट्स’ ऑपरेशन के तहत महज एक दिन में 151 फिलिस्तीनियों की मौत हो गई है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने गाजा में भोजन भेजने की घोषणा कर जंग और राहत का एक साथ ऐलान कर नया बवाल मचा दिया है। इजरायली सेना ने इस जमीनी अभियान को ‘ गिदओन्स चारियट्स ’ नाम दिया है, जो अब तक गाजा में हुआ सबसे बड़ा सैन्य ऑपरेशन बताया जा रहा है।
खबरों की माने तो इसके तहत सिर्फ एक दिन में 151 लोगों की मौत हो गई। इस अभियान में हमास के गढ़ों को पूरी तरह नष्ट कर दिया गया था। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस वक्त गाजा भूख की कगार पर खड़ा है, 5 लाख फिलिस्तीनी पूरी तरह भुखमरी के शिकार हैं।
pc- india tv hindi
You may also like
ब्रिटेन ने इजराइल के साथ व्यापार वार्ता रोकी, गाजा पर ताजा हमले को लेकर राजदूत को किया तलब
Denzel Washington ने Cannes Film Festival में अपनी फिल्म का किया प्रीमियर
महिला डॉक्टर ने ऑनलाइन शॉपिंग में खोए लाखों, जानें कैसे बचें फ्रॉड से
Mission: Impossible 8 की बॉक्स ऑफिस पर गिरावट, जानें आंकड़े
फाइनल डेस्टिनेशन: ब्लडलाइन ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर किया शानदार प्रदर्शन