इंटरनेट डेस्क। लोकसभा में मानसून सत्र चल रहा हैं और इस सत्र के दौरान आज सरकार की और रक्षा मंत्री ने ऑपरेशन सिंदूर और पहलगाम हमले पर जवाब दिया है। इस दौरान राजनाथ सिंह ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर अभी सिर्फ रोका गया है और अगर पाकिस्तान की तरफ से फिर कोई दुस्साहस किया गया तो यह ऑपरेशन फिर शुरू होगा। भारतीय सेना और वायुसेना के साथ ही नौसेना की समन्वय कार्रवाई ने पाकिस्तान को झुकने के लिए मजबूर कर दिया।
किसी दबाव में नहीं रोका गया ऑपरेशन सिंदूर
मीडिया रिपोटर्स की माने तो राजनाथ सिंह ने कहा कि अध्यक्ष महोदय, ऑपरेशन सिंदूर तीनों सेनाओं के समन्वय का शानदार उदाहरण था। हमारी सेनाओं ने पाकिस्तान की हर हरकत का करारा जवाब दिया। ऑपरेशन सिंदूर से यह संदेश देना था कि भारत आतंकवाद के खिलाफ जीरो टोलेरेंस की नीति रखता है। ऑपरेशन सिंदूर सफल रहा और सभी उद्देश्य पूरे होने के बाद ही इसे रोका गया। किसी भी दबाव में ऑपरेशन रोकने के दावे पूरी तरह से गलत हैं।
पीएम ने सेना को दी थी छूट
खबरों की माने तो पीएम मोदी ने सेनाओं को निर्णायक कार्रवाई की छूट दी। इसके बाद हमारे सैन्य नेतृत्व ने पूरी मैच्योरिटी से जवाब दिया। ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम देने से पहले हमारी सेनाओं ने हर विकल्प का पूरी गहराई से जवाब दिया। हमने उन विकल्पों को चुना, जिससे आतंकियों को नुकसान पहुंचे और आम नागरिकों को कोई नुकसान न होने पाए।
pc- hindustan
You may also like
मात्र 1 दिन मेंˈ मिर्गी का अचूक रामबाण उपाय, जिससे आपको जिंदगीभर मिर्गी और लकवा नही होगा, जानकारी आगे बढ़ा कर लोगो का भला करे
आखिर क्यों नहीं कियाˈ जाता छोटे बच्चों और साधु-संतों का अंतिम संस्कार, जानकर होगी हैरानी
अपने इस अंग मेंˈ खीरे डाल कर बेच रहा था लड़का, देखते ही हो जाएगी उल्टी, देखकर सबके उड़ गए होश
मां-बेटी एकसाथ हुई प्रेग्नेंट,ˈ डिलीवरी भी एक ही दिन हुई, डॉक्टरों ने बताया कुदरत का करिश्मा
पिता ने कहा कमाकरˈ दिखाओ, YouTube पर सीखी तरकीब… तमंचा, चाकू लेकर साइकिल से लूटने पहुंचा SBI बैंक