इंटरनेट डेस्क। हरियाणा के नूंह जिले के मोहम्मदपुर अहिर थाना क्षेत्र के एक गांव में बड़ी घटना सामने आई है। इस घटना के बारे में जानकर लोगों को होश फाख्ता हो रहे है। यहां एक महिला ने अपने देवर पर दुष्कर्म, मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का गंभीर आरोप लगाया है। मीडिया रिपोटर्स की माने तो वारदात के करीब 2 महीना बाद पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
क्या हैं पूरा मामला
मीडिया रिपोटर्स की माने तो पीड़िता का कहना है कि घटना बीते मार्च महीने की है। जब उसके पति घर पर नहीं थे और देवर ने मौका पाकर जबरन उसके साथ दुष्कर्म किया साथ ही जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता ने आगे बताया की वह शिकायत लेकर पुलिस के पास पहुंची लेकिन स्थानीय पुलिस की लापरवाही और आरोपियों से मिलीभगत के चलते एफआईआर दर्ज नहीं की गई। इसके बाद 17 मार्च 2025 को उसने पुलिस अधीक्षक नूंह को लिखित शिकायत दी। शिकायत में कहा गया कि आरोपी ने पहले भी कई बार उसके साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की थी और शिकायत करने पर उसे और उसकी बेटी को जान से मारने की धमकी दी।
पुलिस क्या कह रही
मीडिया रिपोटर्स की माने तो इस मामले में पुलिस अधीक्षक के संज्ञान में मामला आने के बाद अब मोहम्मदपुर अहिर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल आरोपी आदिल फरार बताया जा रहा है। पीड़िता ने न्याय की गुहार लगाई है।
pc-naidunia
You may also like
12 मई से कुबेरदेव लगातार इन राशियों चमकाएंगे किस्मत, मिलेगा फायदा सभी मुसीबत होंगी दूर
भाई-बहन की शादी का वायरल वीडियो: क्या है सच?
आगरा में अकेली वृद्धा की रहस्यमय मौत, पड़ोसियों को भी नहीं थी जानकारी
दिल्ली में पिता ने बेटे की शादी से पहले की हत्या, मामला गंभीर
QR कोड के जरिए जानें मलीहाबादी आम की प्रजाति और मालिक