इंटरनेट डेस्क। उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए इस्तीफा दे दिया और उनका इस्तीफा भी मंजूद कर लिया गया। लेकिन अब चर्चा यह हैं कि इस्तीफे के बाद अब उनकी जगह कौन लेगा। जिसके बाद एक बार फिर से बिहार के सीएम नीतीश कुमार को उप राष्ट्रपति बनाने की मांग शुरू हो गई है। भाजपा की तरफ से यह मांग की गई है। जिस पर अब बिहार सरकार के मंत्री व नीतीश कुमार के करीबी अशोक चौधरी ने बड़ा बयान दिया है। ,

क्या कहा अशोक चौधरी ने
उन्होंने नीतीश कुमार के उप राष्ट्रपति बनाने की मांग पर भाजपा को धन्यवाद अदा किया है। साथ ही उन्होंने कहा कि इस पर हमारे नेता फैसला लेंगे कि वह क्या चाहते हैं। वह उप राष्ट्रपति बनना चाहते हैं या नहीं यह फैसला उन्हें लेना है।

विधानसभा में हंगामे पर भी बोले
वहीं बिहार विधानसभा में एसआईआर को लेकर विपक्ष द्वारा कुर्सी टेबुल उठाए जाने पर उन्होंने कहा कि सब कुछ का एक प्रोटोकॉल बना हुआ है लेकिन देखिए किस तरीके से टेबुल उठाकर चला रहे हैं। 15 साल के शासन ने उन्होंने बिहार का क्या हाल कर दिया। थोड़ा नंबर बढ़ गया तो विधानसभा को भी कहां से कहां यह लोग बना कर रख देंगे।
pc-one india,wikipedia.org, aaj tak,thenewsminute.com
You may also like
फहद फासिल ने 'वेट्टैयन' में पैट्रिक का किरदार निभाने की इच्छा जताई
छत्तीसगढ़ : जनमन योजना से कमार जनजाति को मिला पक्का घर, बदल गया जीवन
'पटियाला पेग' दिलजीत के इस गाने पर थिरकते हुए जाम छलकाने वाले भी नही जानते इस पेग का इतिहास, जान लें कैसे और कहां से हुई इसकी शुरूआतˏ
तीन साल पहले की थी लव मैरिज, फिर हुई तीसरे की एंट्री और भैया को… ननदों ने खोला भाभी का खौफनाक राजˏ
धर्मांतरण मुद्दे पर रोहन गुप्ता का विपक्ष पर निशाना, 'वोट की मानसिकता खतरनाक'