इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में लोगों को भारी बारिश से थोड़ी राहत मिली हैं, राज्य में मंगलवार को भरतपुर, अलवर, सवाई माधोपुर, करौली समेत कई जिलों में मंगलवार को 2 इंच तक बरसात हुई। पश्चिमी राजस्थान के एरिया में बारिश का दौर धीमा पड़ने के बाद गर्मी और उमस रही। वहीं जयपुर में भी शाम होते होते एक बार फिर से मौसम बदला और कई इलाकों में हल्की बारिश देखने को मिली। इसके बाद आज भी मौसम सुहाना बना हुआ है।
कैसा रहा मौसम
मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, मंगलवार को राज्य में कही कही पर हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई। तापमान की बात करें तो राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान श्रीगंगानगर में 39.2 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान अजमेर में 24.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग की फोरकास्ट रिपोर्ट के अनुसार मंगलवार को अजमेर में 30.6 डिग्री, भीलवाड़ा 33.7 डिग्री, जयपुर में 35.0 डिग्री, सीकर में 30.8 डिग्री, कोटा में 35.0 डिग्री तापमान रहा।
मौसम विभाग का अलर्ट
मौसम केंद्र जयपुर की माने तो वर्तमान में बंगाल की खाड़ी में एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम बना है। यह सिस्टम अगले 24 से 36 घंटे में और तीव्र होकर लो-प्रेशर सिस्टम में तब्दील हो सकता है। यह सिस्टम धीरे-धीरे पूर्वी भारत की तरफ आगे बढ़ेगा। इस सिस्टम के असर से राजस्थान में 27 से 30 जुलाई के दौरान भारी बारिश की गतिविधियां शुरू हो सकती हैं। इस दौरान कोटा संभाग में कहीं-कहीं अतिभारी बारिश और भरतपुर, जयपुर, उदयपुर संभाग में भारी बारिश होने की संभावना हैं।
pc- firstindianews
You may also like
एक ˏ विधवा बहू ने अपनी सास को बताया वह तीन माह के गर्भ से है. हंगामे के बाद बहु ने समाज के मुँह पर मारा ऐसा तमाचा की देखते रह गए गांव वाले
लक्ष्मण की तपस्या: मेघनाद का वध कैसे संभव हुआ?
कोर्ट में जाने के बाद भी चालान नहीं भरते तो क्या होगा?
किसानों के लिए लाभकारी सरकारी योजनाएं: जानें कैसे करें आवेदन
मंदाकिनी ˏ ही नहीं बॉलीवुड की ये 6 एक्ट्रेस भी झरने के नीचे उतार चुकी हैं कपडे, एक ने तो ट्रांसपेरेंट पहन दिखा दिया था बदन