इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में हाल ही में झालावाड़ और जैसलमेर से स्कूल में हुए हादसे की खबर सामने आई थी। इस बीच कांग्रेस के दिग्गज नेता और टोंक विधायक सचिन वायलट ने सीएम और शिक्षा मंत्री को पत्र लिखा है। पायलट ने टोंक विधानसभा क्षेत्र के सरकारी विद्यालयों की जर्जर हालत पर चिंता जताते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और शिक्षा मंत्री मदन दिलावर को पत्र लिखा है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो सचिन पायलट ने पत्र में इन विद्यालयों की शीघ्र मरम्मत और नवीन भवनों के निर्माण की मांग की है। पायलट ने कहा कि टोंक विधानसभा क्षेत्र के कई माध्यमिक और प्राथमिक स्कूल वर्षों से जर्जर और जीर्ण-शीर्ण स्थिति में हैं जिनमें बच्चों की शिक्षा और सुरक्षा दोनों प्रभावित हो रही है।
खबरों की माने तो उन्होंने पत्र में आग्रह किया है कि जिन स्कूलों को जर्जर घोषित किया जा चुका है, उनके लिए नवीन भवनों का निर्माण कार्य प्रारंभ किया जाए, जबकि अन्य विद्यालयों में मेजर और माइनर रिपेयरिंग जैसे कार्यों को तत्काल प्रभाव से शुरू किया जाए।
pc- news18
You may also like
शाहनवाज हुसैन का दावा, 'बिहार विधानसभा चुनाव में राजद 20 सीटों तक सिमट जाएगी'
'जड्डू' की बहन की मांग, रवींद्र जडेजा पर हो जामनगर के 'सात रास्ता' का नाम
'मुझे 17 साल तक अपमानित किया गया', मालेगांव विस्फोट मामले में बरी होने के बाद रो पड़ीं साध्वी प्रज्ञा ठाकुर
मालेगांव ब्लास्ट केस : 17 साल बाद आए फैसले ने पीड़ितों को किया मायूस, कहा – सुप्रीम कोर्ट जाएंगे
'भविष्य के विराट कोहली' टैग पाने वाले उन्मुक्त चंद की अनकही दास्तान: 'अनब्रोकन' का टीजर रिलीज