इंटरनेट डेस्क। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज देश की माया नगरी मुंबई केे दौरे पर है। जानकारी के अनुसार पीएम बुधवार शाम मुंबई के नेस्को एग्जिबिशन सेंटर में चल रहे इंडिया मैरीटाइम वीक-2025 में मैरीटाइम लीडर्स कान्क्लेव को संबोधित करेंगे और ग्लोबल मैरीटाइम सीईओ फोरम की अध्यक्षता करेंगे। इस कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति की घोषणा करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने इसे मैरीटाइम सेक्टर में सहयोग के लिए एक शानदार मंच बताया।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो ग्लोबल मैरीटाइम सीईओ फोरम, वैश्विक मैरीटाइम कंपनियों के सीईओ, प्रमुख निवेशकों, नीति निर्माताओं, इनोवेटर्स और अंतरराष्ट्रीय भागीदारों को एक साथ लाएगा ताकि वैश्विक मैरीटाइम ईकोसिस्टम के भविष्य पर विचार-विमर्श किया जा सके। यूनिटिंग ओशंस, वन मैरीटाइम विजन थीम के तहत 27 से 31 अक्टूबर तक आयोजित इंडिया मैरीटाइम वीक-2025, ग्लोबल मैरीटाइम हब और ब्लू इकोनमी में अग्रणी के रूप में उभरने के लिए भारत के रणनीतिक रोडमैप को प्रदर्शित करता है।
जानकारी के अनुसार भारत इंडिया मैरीटाइम वीक 2025, इस विजन को क्रियान्वित करने के लिए भारत सरकार के प्रमुख वैश्विक मंच के रूप में कार्य करता है, जो नौवहन, बंदरगाहों, जहाज निर्माण, क्रूज पर्यटन और नीली अर्थव्यवस्था वित्त के प्रमुख हितधारकों को एक साथ लाता है।
pc- thehawk.in
You may also like

कब्ज़ˈ और खांसी से लेकर छोटे – मोटे घरेलु नुस्खे इस जानकारी को शेयर करके आगे भी बढ़ने दे ताकि आपके मित्र भी इसका लाभ ले सके﹒

देशˈ में इन 5 जगहों पर सबसे ज्यादा हैं प्रोपर्टी के रेट 1 गज जमीन खरीदने में भी अमीरों के छूट जाते हैं पसीने﹒

रेस्टोरेंटˈ में खाने के बाद रातों-रात युवक का खाली हो गया पूरा बैंक अकाउंट, जानिए पूरा मामला..﹒

शादीˈ के बाद बीवी को निकल आई दाढ़ी मूंछ पति ने टटोला तो उड़ गए होश﹒

युवकˈ को पेट दर्द की थी शिकायत! अल्ट्रासाउंड कराया तो निकला प्रेगनेंट﹒




