इंटरनेट डेस्क। उपराष्ट्रपति धनखड़ का इस्तीफा हुआ, लेकिन भाजपा के लिए परेशानी हो गई। विपक्ष लगातार भाजपा निशाना साध रहा है। वैसे ज्यादा मामला इसलिए भी गर्म हैं क्यों कि धनखड़ का गृह राज्य भी राजस्थान ही है। ऐसे में कांग्रेस इस मामले को हांथों हाथ उठा रही है। ऐसे में अब पीसीसी चीफ गोविन्द डोटासरा ने राज्य की भाजपा सरकार पर भी हमला बोला है। डोटासरा ने गुरुवार को पीसीसी में मीडिया से वार्ता करते हुए कहा कि ऐसी क्या बात हो गई कि उपराष्ट्रपति को बीच में त्यागपत्र देना पड़ा।

क्या बोले डोटासरा
मीडिया रिपोटर्स की माने तो डोटासरा ने कहा कि लोकतंत्र प्रणाली के ऊपर सवाल खड़े हो रहे हैं। बात जाति की नहीं है, लेकिन राजस्थान का बेटा था उससे जिस तरीके से इस्तीफा लिया गया उसका जिस तरीके से इस्तीफा लिया गया, यह लोकतंत्र के लिए खतरनाक है, 36 कोम इस बात पर विचार करेगी।

क्रेंद और राज्य सरकार को लिया निशाने पर
मीडिया रिपोटर्स की माने बात करते हुए डोटासरा ने कहा कि डबल इंजन की सरकार संविधान को नहीं मानती है, लोकतंत्र को नहीं मानती है तानाशाही के रास्ते पर चलती है, और लोकतंत्र को कुचलना का काम करते हैं। इनके पैटर्न पर काम करे जब तक उसे रखो और फेंक दो। काम करने वाले राजेंद्र राठौड़, सतीश पूनिया, सीपी जोशी या जो अन्य नेता वसुंधरा राजे थी उनमें से क्यों मुख्यमंत्री नहीं बना, उनकी मेहनत में कमी थी क्या?
pc- navjeevan, hindustan, india tv hindi
You may also like
'इसी धरती ने नरेंद्र मोदी जैसा दूरदर्शी नेतृत्व दिया...', गुजरात के गति शक्ति विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में बोले राजनाथ सिंह
Lonavala Rape: 23 साल की महिला को अगवाकर रात भर चलती कार में किया बलात्कार, तड़के सड़क पर फेंका, लोनावला में सनसनी
मैनचेस्टर टेस्ट: कप्तान शुभमन गिल ने जड़ा शतक, लेकिन भारत की मुश्किलें अब भी कायम
सिर पर जूता रखकर मंगवाई माफी, थाने के सामने बीजेपी की पंचायत में युवक को तालिबानी सजा, कांग्रेस का आरोप
27 जुलाई, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से