Next Story
Newszop

LPG Price: आज से गैस सिलेंडर के दामों में हुई कटौती, अब मिलेगा आपको 60 रुपए कम कीमत पर

Send Push

इंटरनेट डेस्क। आज से नया महीना शुरू हो गया हैं और इसके साथ ही नई तारीख भी। वैसे हर महीने की पहली तारीख को कई बड़े बदलाव देखने को मिलता है। ऐसे में आज भी 1 जुलाई कई चीजों में बदलाव हुआ हैं और राहत की बारिश हुई है। जी हां एलपीजी सिलेंडर करीब 60 रुपये सस्ता हो गया है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने एलपीजी सिलेंडर के नए रेट जारी कर दी हैं।

आ गए नए रेट
मीडिया रिपोटर्स की माने तो इस नए रेट के मुताबिक 19 किलो वाले कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम में कटौती की गई है। वहीं, घरेलू गैस सिलेंडर यानी 14 किलो वाले एलपीजी सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है। दिल्ली में 19 किलो वाला एलपीजी सिलेंडर अब आज से 1723.50 रुपये की जगह 1665 रुपये मिलेगा। यानी यहां 58.50 रुपये की कटौती हुई है। कोलकाता में आज से कॉमर्शियल सिलेंडर 1769 रुपये में मिलेगा। पहले यह 1826 रुपये में मिल रहा था, अब 57 रुपये सस्ता हो गया है।

पहले भी घटे थे दाम
वहीं इससे पहले अप्रैल में 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत घटाकर1,762 कर दी गई थी। फरवरी में भी कीमतों में 7 रुपए की कटौती की गई थी। लेकिन बीते मार्च 2025 में कीमतों में फिर से 6 रुपए की बढ़ोतरी की गई थी। बता दें कि कमर्शियल सिलेंडर के सस्ता होने से होटल, रेस्टोरेंट एवं अन्य कारोबारियों को राहत मिल गई है।

pc- hindustan

Loving Newspoint? Download the app now