इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सहकार और रोजगार उत्सव में कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने गरीबों के नाम पर केवल झूठे वादे किए और उनका गरीब कल्याण से कोई वास्तविक सरोकार कभी नहीं रहा। सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में गरीबों के उत्थान के लिए ठोस कदम उठाए गए हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा, कांग्रेस ने गरीबों के नाम पर केवल वादे किए, लेकिन उनके कार्यों का असर कभी धरातल पर नहीं दिखा। उन्होंने जोर देकर कहा कि कांग्रेस का गरीबों से कोई नाता नहीं रहा, जबकि मोदी सरकार ने गरीब कल्याण को सर्वाेच्च प्राथमिकता दी है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो मुख्यमंत्री ने बताया कि राजस्थान में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 1,15,000 से अधिक आवास बनाए जा चुके हैं, जबकि 7,70,000 नए आवास स्वीकृत किए गए हैं, इसके अलावा, 9.5 लाख लोगों को स्वामित्व कार्ड वितरित किए गए हैं, जिससे उन्हें अपनी जमीन का मालिकाना हक मिला है।
pc- bharat24live.com
You may also like
Rajasthan: राजस्थान हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बने श्रीराम कलपाती, राज्यपाल बागडे ने दिलाई शपथ
जगदीप धनखड़: उपराष्ट्रपति ने अचानक दिया इस्तीफ़ा, जानिए अब क्या होगा?
Jaipur: विपिन के मर्डर के आरोपी सहित 7 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, पुलिस दबिश के दौरान पैरों में मारी गोली
बस 1 महीने तक सरसों के तेल में ये एक चीज मिलाकर लगाए, गंजे सिर में उगने लगेंगे नए बाल, लोग कहने लगेंगे जुल्फी जुल्फी`
43वां CJ के तौर पर के. आर. श्रीराम ने संभाला पदभार, जानिए कितने दिनों तक संभालेंगे न्याय प्रशासन की जिम्मेवारी ?