इंटरनेट डेस्क। आप अगर घर बनाने की सोच रहे हैं तो आप प्लॉट खरीदते हैं और आपने कई बार देखा होगा की प्लॉट खरीदते समय भी हम वास्तु देखते हैं। ऐसे में कई बार आपने सुना होगा की प्लॉट देखने जाते वक्त आपको दो शब्द बहुत सुनने को मिलते होंगे। जमीन गौ मुखी है या सिंह मुखी। आप भी सोचते होंगे कि ये क्या होते हैं और कौन सा प्लॉट रहने के लिए फायदेमंद होगा। वहीं, कौन सा प्लॉट मकान या कारखाने के लिए अच्छा होगा जानते है।
किसे कहते हैं गौ मुखी और शेर मुखी
जो प्लॉट गाय के मुख की तरह आगे से छोटे और पीछे से चौड़े होते हैं, उन्हें गोमुखी प्लॉट कहते हैं। दूसरी ओर, शेरमुखी प्लॉट सामने से चौड़े और पीछे से छोटे होते हैं, जो शेर के चेहरे से मेल खाते हैं। वे शेर मुखी होते है।
कौन सा प्लॉट खरीदें
यदि आप अपने रहने के लिए, घर बनाने के मकसद से जमीन खरीद रहे हैं, तो आपको गोमुखी प्लॉट्स खरीदने पर विचार करना चाहिए। वहीं, सिंहमुखी प्लॉट फैक्ट्री सेटअप, बिजनेस करने के लिए ठीक रहता है।
pc- hindustan
You may also like
राहुल गांधी के नए घर पर इंडिया गठबंधन नेताओं की डिनर पार्टी... क्या होगा एजेंडा?
ग्रेटर नोएडा में बड़ी कार्रवाई, अवैध निर्माण पर चला प्राधिकरण का बुलडोजर
'सार्वजनिक सेहत से कोई समझौता नहीं', कबूतरखानों को लेकर बॉम्बे हाईकोर्ट सख्त
ठुमरी क्वीन की जयंती : खयाल से कजरी तक, हर सुर में लय जोड़ने वाली बनारस की 'मां'
पशु क्रूरता की हदें पार, सनकी शख्स ने 25 से ज्यादा कुत्तों को गोलियों से भूना!